|
'दो-राष्ट्र वाली बात ग़लती से रह गई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए फ़लस्तीनी विदेश मंत्री महमूद अज़हर ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को भेजे गए पत्र में यह बात ग़लती से शामिल हो गई है कि हमास मध्य पूर्व के संकट को दो-राष्ट्र के निर्माण से हल किया जा सकता है. पत्र में हमास के नेतृत्व में गठित फ़लस्तीनी सरकार ने कहा था कि वह अपने पड़ोसी देशों के साथ मिल-जुल कर स्वतंत्र रूप से रहना चाहती है. सरकार गठन के बाद संयुक्त राष्ट्र को भेजे अपने पहले आधिकारिक पत्र में फ़लस्तीनी विदेश मंत्री ने ये बात कही है जिससे यह मतलब निकाला गया कि हमास अब इसराइल के वजूद को मान्यता नहीं देने की अपनी नीति में बदलाव कर रहा है. लेकिन महमूद अज़हर ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि दो राष्ट्रों के वजूद के संदर्भ वाली बात ग़लती से पत्र में रह गई है. अज़हर ने कहा कि उन्होंने पत्र में से यह संदर्भ निकालने को कहा था लेकिन ग़लती से वह बात पत्र में रह गई. इस साल जनवरी में हमास ने फ़लस्तीनी संसद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की थी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को लिखे पत्र में फ़लस्तीनी विदेश मंत्री महमूद अज़हर ने कहा था कि इसराइल की नीतियों के कारण शांति की उम्मीद ख़त्म हो जाएगी. अमरीका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और रूस ने जो रोड मैप बनाया है, उसमें इसराइल और फ़लस्तीन राष्ट्र की बात कही गई है जो साथ-साथ शांतिपूर्वक रहें. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इसराइल को मान्यता देने से फिर इनकार'05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद संभाला30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना हमास को आर्थिक सहायता की गारंटी नहीं30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में खाद्य संकट पर आपात बैठक19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अब्बास करेंगे हानिया मंत्रिमंडल पर विचार19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना फ़तह नहीं शामिल होगा हमास की सरकार में17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी जनता का अपमान हुआ है'16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना जेरिको बंदियों से पूछताछ15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||