|
जेरिको बंदियों से पूछताछ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने कहा है कि फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट के जेरिको में मंगलवार को जिस जेल पर विवादास्पद हमला किया गया था, वहाँ से पकड़े गए बंदियों से पूछताछ की जा रही है. इसराइल ने कहा है कि उनमें से कुछ बंदियों पर इसराइल के अंदर की मुक़दमा चलाया जाएगा और इन बंदियों में अहमद सादात भी शामिल है. अहमद सादात पर आरोप है कि वह पाँच साल पहले एक इसराइली कैबिनेट मंत्री रहवान ज़ीवी की हत्या के लिए ज़िम्मेदार हैं. ब्रितानी पर्यवेक्षकों ने जेरिको जेल की निगरानी से सुरक्षा कारणों की वजह से अपना हाथ खींच लिया था जिसके थोड़ी ही देर बाद इस फ़लस्तीनी जेल पर इसराइल ने हमला किया. इसराइल ने कहा है कि वह ऐसा करने के लिए इसलिए मजबूर हुआ क्योंकि फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास फ़लस्तीनी चरमपंथियों को जेल से रिहा करने वाले थे. महमूद अब्बास ने भी इस विवादास्पद हमले के बाद अपनी यूरोप यात्रा बीच में ही रद्द कर दी है. जेरिको जेल पर विवादास्पद हमले को देखते हुए हिंसा की आशंका के मद्देनज़र इसराइल और पश्चिमी तट में अधिकारी उच्च सतर्कता बरत रहे हैं. जेरिको जेल पर हमले से नाराज़ कुछ फ़लस्तीनियों ने मंगलवार को ही ग़ज़ा पट्टी और रमल्ला में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की कुछ संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया. फ़लस्तीनियों ने पश्चिमी देशों के कुछ लोगों का अपहरण भी कर लिया था जिनमें से ज़्यादातर रिहा किए जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब्बास का यात्रा छोड़ लौटने का फ़ैसला15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने फ़लस्तीनी चरमपंथी पकड़ा14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'हमें अल क़ायदा की सलाह नहीं चाहिए'05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय मदद का स्वागत किया हमास ने 27 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हानिया को सरकार बनाने का न्यौता21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||