|
अब्बास का यात्रा छोड़ लौटने का फ़ैसला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेरिको की एक जेल पर इसराइली हमले की घटना को देखते हुए फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास अपना यूरोप दौरा बीच में ही समाप्त कर वापस लौट रहे हैं. अब्बास ने फ़्रांस के स्ट्रॉसबर्ग में पत्रकारों से कहा, "मैंने अपनी यात्रा छोड़ वापस लौटने का फ़ैसला किया है." बीबीसी संवाददता एलेक्स क्रोएजर के अनुसार अब्बास की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण थी और उनका यूरोपीय संसद को संबोधित करने का कार्यक्रम था. उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ फ़लस्तीनी प्राधिकरण को सर्वाधिक सहायता देता रहा है. हालाँकि फ़लस्तीनी चुनावों में चरमपंथी संगठन हमास की जीत के बाद उसे भविष्य में भी यह सालाना 34 करोड़ डॉलर की सहायता राशि मिलते रहने पर सवालिया निशान लग गया है. अब्बास ने वापस लौटने से पूर्व एक बयान में जेरिको की फ़लस्तीनी जेल पर इसराइली हमले की निंदा की है. उन्होंने हमले से पहले जेल से ब्रितानी और अमरीकी पर्यवेक्षकों के हटाए जाने की कार्रवाई की भी आलोचना की है. हमला उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इसराइली सैनिकों ने पश्चिमी तट के शहर जेरिको की एक जेल पर धावा बोलकर एक प्रमुख फ़लस्तीनी चरमपंथी अहमद सादात को पकड़ लिया है.
पॉपुलर फ़्रंट फ़ॉर द लिबरेशन ऑफ़ पैलेस्टाइन के नेता सादात पर पाँच साल पहले इसराइली मंत्री रेहावाम ज़ीवी की हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप है. इसराइली सेना ने टैंकों और बुलडोज़रों के साथ जेल पर धावा बोला. कई घंटे की गोलीबारी के बाद सादत और अन्य क़ैदियों पर क़ाबू पाया जा सका. एक इसराइली सैनिक अधिकारी ने कहा है कि आतंकवाद से जुड़े क़ैदियों को इसराइली जेलों में भेजा जाएगा जबकि अन्य को रिहा कर दिया जाएगा. इसराइली कार्रवाई से ग़ुस्साए फ़लस्तीनियों ने ग़ज़ा सिटी और रामल्ला में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिष्ठानों पर हमले किए. कई विदेशी नागरिकों को बंधक बनाए जाने की भी ख़बर है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी चरमपंथी को पकड़ा14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'हमें अल क़ायदा की सलाह नहीं चाहिए'05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय मदद का स्वागत किया हमास ने 27 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हानिया को सरकार बनाने का न्यौता21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||