BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 मार्च, 2006 को 04:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब्बास का यात्रा छोड़ लौटने का फ़ैसला
अब्बास
अब्बास ने फ़्रांस, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम की यात्रा की
जेरिको की एक जेल पर इसराइली हमले की घटना को देखते हुए फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास अपना यूरोप दौरा बीच में ही समाप्त कर वापस लौट रहे हैं.

अब्बास ने फ़्रांस के स्ट्रॉसबर्ग में पत्रकारों से कहा, "मैंने अपनी यात्रा छोड़ वापस लौटने का फ़ैसला किया है."

बीबीसी संवाददता एलेक्स क्रोएजर के अनुसार अब्बास की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण थी और उनका यूरोपीय संसद को संबोधित करने का कार्यक्रम था.

उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ फ़लस्तीनी प्राधिकरण को सर्वाधिक सहायता देता रहा है. हालाँकि फ़लस्तीनी चुनावों में चरमपंथी संगठन हमास की जीत के बाद उसे भविष्य में भी यह सालाना 34 करोड़ डॉलर की सहायता राशि मिलते रहने पर सवालिया निशान लग गया है.

अब्बास ने वापस लौटने से पूर्व एक बयान में जेरिको की फ़लस्तीनी जेल पर इसराइली हमले की निंदा की है. उन्होंने हमले से पहले जेल से ब्रितानी और अमरीकी पर्यवेक्षकों के हटाए जाने की कार्रवाई की भी आलोचना की है.

हमला

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इसराइली सैनिकों ने पश्चिमी तट के शहर जेरिको की एक जेल पर धावा बोलकर एक प्रमुख फ़लस्तीनी चरमपंथी अहमद सादात को पकड़ लिया है.

काफ़ी देर तक चली गोलीबारी के बाद क़ैदियों ने आत्मसमर्पण कर दिया

पॉपुलर फ़्रंट फ़ॉर द लिबरेशन ऑफ़ पैलेस्टाइन के नेता सादात पर पाँच साल पहले इसराइली मंत्री रेहावाम ज़ीवी की हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप है.

इसराइली सेना ने टैंकों और बुलडोज़रों के साथ जेल पर धावा बोला. कई घंटे की गोलीबारी के बाद सादत और अन्य क़ैदियों पर क़ाबू पाया जा सका.

एक इसराइली सैनिक अधिकारी ने कहा है कि आतंकवाद से जुड़े क़ैदियों को इसराइली जेलों में भेजा जाएगा जबकि अन्य को रिहा कर दिया जाएगा.

इसराइली कार्रवाई से ग़ुस्साए फ़लस्तीनियों ने ग़ज़ा सिटी और रामल्ला में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिष्ठानों पर हमले किए.

कई विदेशी नागरिकों को बंधक बनाए जाने की भी ख़बर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी
26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हानिया को सरकार बनाने का न्यौता
21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध
19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>