|
फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली कैबनिट हमास की अगुआई वाले फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध लगाने जा रही है. फ़लस्तीनी प्राधिकरण को राजस्व में मिलने वाली करीब पाँच करोड़ डॉलर की धनराशि के हस्तांत्रण पर इसराइल रोक लगाएगा. इसराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पहले कहा कि हमास की अगुआई वाला फ़लस्तीनी प्राधिकरण 'चरमपंथी प्राधिकरण' है. एहुद ओल्मर्ट ने कहा, "फ़लस्तीनी संसद में हमास के बहुमत को देखते हुए ये स्पष्ट है कि फ़लस्तीनी प्राधिकरण चरमपंथी प्राधिकरण बनता जा रहा है." हमास सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार इसराइली कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में बोलते हुए एहुद ओल्मर्ट ने कहा कि हमास के साथ कोई संपर्क नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा, "इसराइल ऐसी किसी सरकार से संपर्क नहीं रखेगा जिसमें हमास शामिल हो." आमंत्रण एहुद ओल्मर्ट ने कहा कि वे फ़लस्तीनी लोगों तक मानवीय मदद पहुँचाने की इजाज़त देंगे. उधर फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास हमास नेता इस्माइल हनीया को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. शनिवार को ग़ज़ा और रमल्ला में हुए समारोहों में फ़लस्तीनी संसद के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी. हमास नेताओं ने इन सुझावों को नकार दिया है कि वे इसराइल के मान्यता दें और उससे बातचीत करें लेकिन उन्होंने महमूद अब्बास से बातचीत करने का संकेत ज़रूर दिया. इस बीच रविवार को हुई हिंसा में एक इसराइली विमान ने दो फ़लस्तीनी लोगों को मार दिया. इन दोनों पर शक था कि वे ग़ज़ा सीमा के पास बम रख रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास के बहुमत वाली संसद ने शपथ ली18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रशासन धन वापस करेगा18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस के रुख़ से इसराइल नाराज़10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पुराने समझौते ख़त्म हो सकते हैं- हमास06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक आज06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||