|
'फ़लस्तीनी जनता का अपमान हुआ है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने जेरिको की जेल पर इसराइली हमले को फ़लस्तीनी जनता का अपमान बताया है. यूरोप दौरा बीच में ही छोड़ कर वापस लौटे अब्बास ने फ़लस्तीनी जेल पर हुए हमले को आगामी इसराइली चुनाव को ध्यान में रख कर की गई कार्रवाई क़रार दिया. अब्बास ने बुधवार को जेरिको की जेल का दौरा किया जिसे एक दिन पहले इसराइल टैंकों और बुलडोज़रों ने धराशाई कर दिया था. अब्बास ने कहा, "जेरिको में जो कुछ भी हुआ वह माफ़ नहीं किया जा सकने वाला अपराध है. इसराइली कार्रवाई से फ़लस्तीनी जनता का अपमान हुआ है." इससे पहले अब्बास ने जेरिको की जेल से पहले ब्रितानी और अमरीकी पर्यवेक्षकों के हटाए जाने की कार्रवाई की भी आलोचना की. पर्यवेक्षकों के हटने के तुरंत बाद इसराइल ने जेल पर धावा बोल एक प्रमुख फ़लस्तीनी चरमपंथी अहमद सादात समेत कई क़ैदियों को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. मुक़दमा इस बीच इसराइली प्रधानमंत्री एहुत ओलमर्त ने कहा है कि सादात समेत जेरिको जेल से पकड़े गए छह क़ैदियों पर इसराइल में मुक़दमा चलाया जाएगा. पॉपुलर फ़्रंट फ़ॉर द लिबरेशन ऑफ़ पैलेस्टाइन के नेता सादात पर पाँच साल पहले इसराइली मंत्री रेहावाम ज़ीवी की हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप है. इससे पहले जेल पर इसराइली हमले की घटना को देखते हुए फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास अपना यूरोप दौरा बीच में ही समाप्त कर वापस लौट गए. बीबीसी संवाददता एलेक्स क्रोएजर के अनुसार अब्बास की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण थी और उनका यूरोपीय संसद को संबोधित करने का कार्यक्रम था. उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ फ़लस्तीनी प्राधिकरण को सर्वाधिक सहायता देता रहा है. हालाँकि फ़लस्तीनी चुनावों में चरमपंथी संगठन हमास की जीत के बाद उसे भविष्य में भी यह सालाना 34 करोड़ डॉलर की सहायता राशि मिलते रहने पर सवालिया निशान लग गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने फ़लस्तीनी चरमपंथी पकड़ा14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'हमें अल क़ायदा की सलाह नहीं चाहिए'05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी विवादित कार्टूनों को लेकर बरसे05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय मदद का स्वागत किया हमास ने 27 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हानिया को सरकार बनाने का न्यौता21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||