BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब्बास करेंगे हानिया मंत्रिमंडल पर विचार
महमूद अब्बास
हमास से पहले फ़लस्तीनी राजनीति में अब्बास के संगठन फ़तह का बोलबाला था
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास नए फ़लस्तीनी मंत्रिमंडल को अपनी स्वीकृति देने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया से मुलाक़ात करेंगे.

अब्बास ने गज़ा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आज हम इस्माइल हानिया भाई से मिलेंगे और मंत्रिमंडल के गठन पर विचार करेंग. इसके बाद क़ानूनी प्रक्रियाएँ शुरू होंगी."

मंत्रियों के नाम दोनों नेताओं की मुलाक़ात के बाद सार्वजनिक किए जाएँगे.

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल में सभी मुख्य पद हानिया के कट्टरपंथी संगठन हमास के सदस्यों को मिले हैं.

सरकार में अब्बास की फ़तह पार्टी और अन्य उदारपंथी गुट शामिल नहीं हो रहे हैं.

चेतावनी

हमास के इसराइल के साथ पिछले शांति समझौतों को मानने से इनक़ार करने के बाद शुक्रवार को फ़तह ने सरकार में शामिल होने से इनक़ार कर दिया था.

माना जाता है कि अब्बास मंत्रिमंडल को स्वीकृति दे देंगे. हालाँकि उन्होंने आगाह किया है कि हमास के नरम रुख़ नहीं अपनाने से फ़लस्तीनी हितों को नुक़सान पहुँचेगा.

संवाददाताओं के अनुसार सरकार में फ़तह की भागीदारी नहीं होने से फ़लस्तीनी प्रशासन का इसराइल और अमरीका से अलगाव और बढ़ेगा.

इसराइल के अलावा अमरीका और यूरोपीय संघ भी हमास को एक आतंकवादी संगठन मानते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी
26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हमास को लेकर अब्बास ने दी चेतावनी
26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हानिया को सरकार बनाने का न्यौता
21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>