|
हमास को लेकर अब्बास ने दी चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे नव निर्वाचित इस्लामी हमास पार्टी को अंतरराष्ट्रीय माँगों के अनुरुप बदलने में सफल न हुए तो इस्तीफा दे देंगे. ब्रिटेन के एक टीवी चैनल आईटीवी को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने ये बात कही है. बीबीसी की विश्ल मामलों की संवाददाता एमीली ब्यूकानन का मानना है कि ऐसा कर फ्लिस्तिनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने एक तरह से अपने राजनितिक भविष्य को दाँव पर लगा दिया है. अब्बास पर ये आरोप लग रहे थे कि शायद वो ये चाहते थे कि हमास को चुनावों में हार का मुँह देखना पड़े और फिर उनकी पार्टी फ़तह सत्ता में आ जाए. लेकिन इस साक्षात्कार में उन्होंने इस आरोप से इंकार किया है. उनका कहना है कि हमास नेता इस्माइल हानिया बहुत ही समझदार और सुलझे हुए व्यक्ति हैं. अब्बास ने कहा कि हमास को इसरायल की अस्तित्व के अधिकार को स्वीकार करने के साथ साथ हिंसा का मार्ग छोड़ने की तरफ बढ़ना चाहिए लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी ये समझना चाहिए कि इसमें समय लगेगा और ऐसे में हमास को घेरना नहीं चाहिए. बीबीसी संवाददाता का मानना है कि पिछले महीने के चुनावों के बाद हमास और पश्चिमी देशों के नेता, दोनों ही ये ज़ोर दे रहे हैं कि महमूद अब्बास ही इस पद पर बने रहें और ऐसे में उनके इस बयान से शायद बीच के रास्ते के निकाले जाने में मदद मिले. अभी एक दिन पहले ही फ़लस्तीनी राष्ट्रपति के साथ अपनी बातचीत के बाद एक अमरीकी राजनयिक ने कहा था कि अमरीका फ़लस्तीन को मानवीय राहत देता रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें हानिया को सरकार बनाने का न्यौता21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास ने पाबंदी को ख़ारिज किया20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने वित्तीय संकट की चेतावनी दी19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास का हमास से शांति का आग्रह18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पुराने समझौते ख़त्म हो सकते हैं- हमास06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||