|
अब्बास ने वित्तीय संकट की चेतावनी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि इसराइल के फ़लस्तीनी प्रशासन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने और अमरीका के सहायता राशि वापस माँगने के कारण वित्तीय संकट की स्थिति बन गई है. ग़ौरतलब है कि इसराइली कैबिनेट ने हमास की अगुआई वाले फ़लस्तीनी प्रशासन पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. इसराइल ने फ़ैसला किया है कि फ़लस्तीनियों के लिए जो ‘कर’ वह हर महीने एकत्र करता है वह फ़लस्तीनी प्राधिकरण को नहीं दिया जाएगा. इसराइल के शब्दों में वह ‘आतंकवादियों के प्रधिकरण’ को कोई पैसा नहीं देना चाहता. इसराइल का ये भी मानना है कि ऐसा करने से हमास को फ़लस्तीनियों की ओर से मिलने वाला समर्थन घटेगा. बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस के अनुसार फ़लस्तीनी प्राधिकरण की आर्थिक हालत पहले ही ख़राब है. अब उसके पास ख़र्च करने के लिए हर महीने पाँच करोड़ डॉलर और घट जाएँगे. हमास ने इसराइल को मान्यता नहीं दी है. आर्थिक संकट महमूद अब्बास ने ग़ज़ा पट्टी में बोलते हुए आर्थिक संकट की बात कही. अब्बास हमास के नेताओं से बातचीत के लिए ग़ज़ा गए हैं. फ़लस्तीनी नेता ने कहा, "दुर्भाग्यवश, पिछले एक महीने से दबाव बढ़ना शुरु हो गया है और समर्थन के साथ-साथ मदद भी घटने लगी है. इसलिए हम इस समय गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं." ग़ौरतलब है कि हमास ने हाल के चुनावों में भारी जीत हासिल की है और नई संसद और सरकार में उसका बहुमत है. संवाददाताओं का कहना है कि इसराइली कैबिनेट के फ़ैसले का मक़सद हमास को फ़लस्तीनी लोगों का समर्थन कमज़ोर करना है. उधर इसराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री एहूद ओल्मर्ट ने रविवार को कहा कि हमास की अगुआई वाला फ़लस्तीनी प्रशासन 'चरमपंथी प्राधिकरण' है. ओल्मर्ट ने कहा, "फ़लस्तीनी संसद में हमास के बहुमत को देखते हुए ये स्पष्ट है कि फ़लस्तीनी प्रशासन चरमपंथी प्राधिकरण बनता जा रहा है." | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास का हमास से शांति का आग्रह18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास के बहुमत वाली संसद ने शपथ ली18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रशासन धन वापस करेगा18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस के रुख़ से इसराइल नाराज़10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पुराने समझौते ख़त्म हो सकते हैं- हमास06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक आज06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||