BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 फ़रवरी, 2006 को 08:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमास ने पाबंदी को ख़ारिज किया
हमास के पोस्टर
फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की जीत ने इसराइल और पश्चिमी देशों में चिंता पैदा कर दी है
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत हमास नेता इस्माईल हानिया ने कहा है कि फ़लस्तीनी प्रशासन पर इसराइल की आर्थिक पाबंदियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.

उन्होंने पश्चिमी देशों की तरफ़ से मिलनेवाली सहायता में कमी आने को भी अधिक महत्व नहीं दिया और कहा कि अरब और इस्लामी राष्ट्र मदद के लिए आगे आएँगे.

इस्लामाइल हानिया ने बीबीसी से कहा कि हमास ना तो हथियार त्यागेगा और ना ही इसराइल को मान्यता देगा.

 पश्चिमी देश हमेशा से अपनी तरफ़ से दी जानेवाली सहायता का इस्तेमाल फ़लस्तीनी लोगों को पर दबाव डालने की कोशिश करते रहे हैं
इस्माईल हानिया

इसराइल ने रविवार को फ़लस्तीनी प्रशासन को एक 'आतंकवादी' संगठन क़रार देते हुए उसके ख़िलाफ़ कई तरह के प्रस्तावों को मंज़ूरी दी.

हमास ने पिछले महीने हुए फ़लस्तीनी चुनाव में विजय पाई थी. हमास पिछले कई वर्षों से से इसराइल के ख़िलाफ़ हमले किए हैं लेकिन पिछले एक वर्ष से संगठन ने एक अनौपचारिक संघर्षविराम कर रखा है.

फ़लस्तीनी प्रशासन को सबसे अधिक सहायता देनेवाले यूरोपीय संघ ने भी धमकी दी है कि अगर हमास ने इसराइल को मान्यता नहीं दी और हिंसा को नहीं त्यागा तो वह उसे आर्थिक मदद देना बंद कर देगा.

अफ़सोस

इस्माईल हानिया
हमास ने अपने नेता इस्माईल हानिया को प्रधामंत्री पद के लिए नामांकित किया है

इस्माईल हानिया ने बीबीसी से बात करते हुए इस बात पर गहरा अफ़सोस प्रकट किया कि इसराइल ने हमास को एक आतंकावी संगठन घोषित कर रखा है.

विदेशी सहायता रोके जाने के बारे में उन्होंने कहा,"पश्चिमी देश हमेशा से अपनी तरफ़ से दी जानेवाली सहायता का इस्तेमाल फ़लस्तीनी लोगों को पर दबाव डालने की कोशिश करते रहे हैं".

उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनियों के पास कई तरह के दूसरे विकल्प हैं.

हानिया ने कहा,"हमारे पास दूसरे अरब और इस्लामी राष्ट्र हैं जो फ़लस्तीनी लोगों के साथ खड़े रहने के लिए तैयार हैं".

आर्थिक संकट

 हमपर दबाव डाला जाना शुरू हो गया है और हमें मिलनेवाली आर्थिक सहायता कम होनी शुरू हो गई है
महमूद अब्बास

इससे पहले फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा कि इसराइल के फ़लस्तीनियों के लिए सीमा शुल्क नहीं संग्रह करने के फ़ैसले के कारण फ़लस्तीनी प्रशासन संकट में पड़ गया है.

उन्होंने कहा,"हमपर दबाव डाला जाना शुरू हो गया है और हमें मिलनेवाली आर्थिक सहायता कम होनी शुरू हो गई है".

महमूद अब्बास नई फ़लस्तीनी सरकार के गठन के बारे में हमास के नेताओं के साथ सोमवार को बातचीत करनेवाले हैं.

समझा जा रहा है कि वे इस्माईल हानिया से नई सरकार बनाने के लिए कहेंगे. एक दिन पहले प्रधानमंत्री पद के लिए हानिया के नाम की घोषणा की गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध
19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
फ़लस्तीनी प्रशासन धन वापस करेगा
18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हमास के बहुमत वाली संसद ने शपथ ली
18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
अब्बास का हमास से शांति का आग्रह
18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>