|
हमास ने पाबंदी को ख़ारिज किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत हमास नेता इस्माईल हानिया ने कहा है कि फ़लस्तीनी प्रशासन पर इसराइल की आर्थिक पाबंदियों का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने पश्चिमी देशों की तरफ़ से मिलनेवाली सहायता में कमी आने को भी अधिक महत्व नहीं दिया और कहा कि अरब और इस्लामी राष्ट्र मदद के लिए आगे आएँगे. इस्लामाइल हानिया ने बीबीसी से कहा कि हमास ना तो हथियार त्यागेगा और ना ही इसराइल को मान्यता देगा. इसराइल ने रविवार को फ़लस्तीनी प्रशासन को एक 'आतंकवादी' संगठन क़रार देते हुए उसके ख़िलाफ़ कई तरह के प्रस्तावों को मंज़ूरी दी. हमास ने पिछले महीने हुए फ़लस्तीनी चुनाव में विजय पाई थी. हमास पिछले कई वर्षों से से इसराइल के ख़िलाफ़ हमले किए हैं लेकिन पिछले एक वर्ष से संगठन ने एक अनौपचारिक संघर्षविराम कर रखा है. फ़लस्तीनी प्रशासन को सबसे अधिक सहायता देनेवाले यूरोपीय संघ ने भी धमकी दी है कि अगर हमास ने इसराइल को मान्यता नहीं दी और हिंसा को नहीं त्यागा तो वह उसे आर्थिक मदद देना बंद कर देगा. अफ़सोस
इस्माईल हानिया ने बीबीसी से बात करते हुए इस बात पर गहरा अफ़सोस प्रकट किया कि इसराइल ने हमास को एक आतंकावी संगठन घोषित कर रखा है. विदेशी सहायता रोके जाने के बारे में उन्होंने कहा,"पश्चिमी देश हमेशा से अपनी तरफ़ से दी जानेवाली सहायता का इस्तेमाल फ़लस्तीनी लोगों को पर दबाव डालने की कोशिश करते रहे हैं". उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनियों के पास कई तरह के दूसरे विकल्प हैं. हानिया ने कहा,"हमारे पास दूसरे अरब और इस्लामी राष्ट्र हैं जो फ़लस्तीनी लोगों के साथ खड़े रहने के लिए तैयार हैं". आर्थिक संकट इससे पहले फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा कि इसराइल के फ़लस्तीनियों के लिए सीमा शुल्क नहीं संग्रह करने के फ़ैसले के कारण फ़लस्तीनी प्रशासन संकट में पड़ गया है. उन्होंने कहा,"हमपर दबाव डाला जाना शुरू हो गया है और हमें मिलनेवाली आर्थिक सहायता कम होनी शुरू हो गई है". महमूद अब्बास नई फ़लस्तीनी सरकार के गठन के बारे में हमास के नेताओं के साथ सोमवार को बातचीत करनेवाले हैं. समझा जा रहा है कि वे इस्माईल हानिया से नई सरकार बनाने के लिए कहेंगे. एक दिन पहले प्रधानमंत्री पद के लिए हानिया के नाम की घोषणा की गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी प्राधिकरण पर प्रतिबंध19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने वित्तीय संकट की चेतावनी दी19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रशासन धन वापस करेगा18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास के बहुमत वाली संसद ने शपथ ली18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब्बास का हमास से शांति का आग्रह18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद के लिए हानिया का 'चयन'16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||