|
प्रधानमंत्री पद के लिए हानिया का 'चयन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन हमास ने अगले फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री के तौर पर इस्माइल हानिया का नाम प्रस्तावित किया है. जनवरी में हुए संसदीय चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सूची में हमास ने हानिया का नाम सबसे ऊपर रखा था. हमास को चुनाव में प्रतिद्वंद्वी फ़तह पार्टी पर जीत हासिल हुई थी. हानिया हमास के गज़ा स्थित नेताओं में प्रमुख हैं. उन्हें हमास के आध्यात्मिक नेता शेख़ अहमद यासिन का निकट सहयोगी माना जाता रहा है. शेख़ यासिन की एक इसराइली हमले में मौत हो गई थी. संगठन ने अभी प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम की घोषणा औपचारिक तौर पर नहीं की है. व्यावहारिक नेता हानिया को एक व्यावहारिक नेता माना जाता है जो कि इसराइल से बातचीत के पक्ष में हैं. गुरूवार को रामल्ला में हमास के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक के बाद संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमने इस्माइल हानिया को प्रधानमंत्री चुना है." हमास नेता ने कहा कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा शनिवार को नवनिर्वाचित फ़लस्तीनी संसद की बैठक के बाद की जाएगी. हालाँकि हानिया ने कहा है कि अभी उन तक उनके चुने जाने की औपचारिक सूचना नहीं पहुँची है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस के रुख़ से इसराइल नाराज़10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास चरमपंथी संगठन नहीं:पुतिन09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पुराने समझौते ख़त्म हो सकते हैं- हमास06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक आज06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||