|
हमास ने छीने अब्बास के नए अधिकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संसद में बहुमत में आ चुकी पार्टी हमास ने फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के अधिकारों में कटौती कर दी है. फ़लस्तीन में चुनाव से कुछ समय पहले संसद में एक क़ानून पारित करके शीर्ष फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास को नए अधिकार दिए गए थे अब हमास ने उस क़ानून को रद्द कर दिया है. इससे पहले तक सत्ता में रही महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी के सांसदों ने संसद के पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया और उठकर चले गए लेकिन हमास के पास क़ानून को निरस्त करने के लिए पर्याप्त बहुमत है. फ़लस्तीनी संसद में सोमवार को हुए हंगामे के बाद कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाए जाने के आसार धूमिल पड़ गए हैं. संसद के पहले दिन की कार्यवाही शोर-शराबे से भरी रही और दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया. फ़तह पार्टी के नेता आज़म अल अहमद ने कहा, "हम बातचीत की कोशिश करते रहे हैं लेकिन हमास के लोग अपना ज़ोर चलाना चाहते हैं." फ़तह के एक अन्य वरिष्ठ नेता नबील शाथ ने कहा, "फ़तह पार्टी संसद में तभी लौटेगी जब हमास के साथ कोई फार्मूला तय हो जाएगा ताकि वे सिर्फ़ संख्या बल के आधार पर हमें रौंद न सकें." नई फ़लस्तीनी संसद में फ़तह के 45 और हमास के 74 सांसद हैं. नए अधिकार फ़रवरी महीने में फ़तह पार्टी के बहुमत वाली संसद ने एक क़ानून पारित किया था जिसके तहत फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख को और अधिक अधिकार दिए गए थे. नए अधिकारों में एक संवैधानिक अदालत की स्थापना शामिल था जिसके प्रमुख का फ़ैसला करने के अधिकार फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख को दिया गया था. फ़तह पार्टी का कहना है कि हमास को पिछले फ़ैसलों को पलटने का अधिकार नहीं है जबकि हमास का कहना है कि नए क़ानूनों से संसद के अधिकारों में कमी आती है इसलिए उसे बदलना ज़रूरी है. प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए हमास के नेता इस्माइल हानिया का कहना है कि पहले दिन की कार्रवाई से पता चलता है कि फ़लस्तीन में लोकतंत्र कितना सबल है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनियों की रक़म लौटाएगा इसराइल05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास में सरकार गठन पर विचार-विमर्श05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद बंद न करें: हमास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़तह का प्रदर्शन, हमास को निमंत्रण27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की बड़ी जीत26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||