BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 मार्च, 2006 को 20:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमास ने छीने अब्बास के नए अधिकार
पहले दिन की कार्यवाही का फ़तह ने बहिष्कार किया
संसद में बहुमत में आ चुकी पार्टी हमास ने फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के अधिकारों में कटौती कर दी है.

फ़लस्तीन में चुनाव से कुछ समय पहले संसद में एक क़ानून पारित करके शीर्ष फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास को नए अधिकार दिए गए थे अब हमास ने उस क़ानून को रद्द कर दिया है.

इससे पहले तक सत्ता में रही महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी के सांसदों ने संसद के पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया और उठकर चले गए लेकिन हमास के पास क़ानून को निरस्त करने के लिए पर्याप्त बहुमत है.

फ़लस्तीनी संसद में सोमवार को हुए हंगामे के बाद कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाए जाने के आसार धूमिल पड़ गए हैं.

 हम बातचीत की कोशिश करते रहे हैं लेकिन हमास के लोग अपना ज़ोर चलाना चाहते हैं
आज़म अल अहमद, फ़तह के नेता

संसद के पहले दिन की कार्यवाही शोर-शराबे से भरी रही और दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया.

फ़तह पार्टी के नेता आज़म अल अहमद ने कहा, "हम बातचीत की कोशिश करते रहे हैं लेकिन हमास के लोग अपना ज़ोर चलाना चाहते हैं."

फ़तह के एक अन्य वरिष्ठ नेता नबील शाथ ने कहा, "फ़तह पार्टी संसद में तभी लौटेगी जब हमास के साथ कोई फार्मूला तय हो जाएगा ताकि वे सिर्फ़ संख्या बल के आधार पर हमें रौंद न सकें."

नई फ़लस्तीनी संसद में फ़तह के 45 और हमास के 74 सांसद हैं.

नए अधिकार

फ़रवरी महीने में फ़तह पार्टी के बहुमत वाली संसद ने एक क़ानून पारित किया था जिसके तहत फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख को और अधिक अधिकार दिए गए थे.

नए अधिकारों में एक संवैधानिक अदालत की स्थापना शामिल था जिसके प्रमुख का फ़ैसला करने के अधिकार फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख को दिया गया था.

फ़तह पार्टी का कहना है कि हमास को पिछले फ़ैसलों को पलटने का अधिकार नहीं है जबकि हमास का कहना है कि नए क़ानूनों से संसद के अधिकारों में कमी आती है इसलिए उसे बदलना ज़रूरी है.

प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए हमास के नेता इस्माइल हानिया का कहना है कि पहले दिन की कार्रवाई से पता चलता है कि फ़लस्तीन में लोकतंत्र कितना सबल है.

हमास समर्थकरुख़ में बदलाव?
चुनाव में हमास की जीत के बाद क्या उसके रूख़ में कुछ बदलाव आएगा?
टीवीहमास का टीवी चैनल
फ़लस्तीनी गुट हमास ने ग़ज़ा में अपना टेलीविज़न चैनल शुरु किया है.
हमासक्या है हमास?
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बारे में जानने के लिए क्लिक करें.
इससे जुड़ी ख़बरें
आर्थिक मदद बंद न करें: हमास
30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>