|
विरोधी फ़लस्तीनी गुट आपस में भिड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में विरोधी फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में दो लोग घायल हो गए हैं. आधी रात के बाद हमास के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गठित सुरक्षा बलों और फतह के समर्थन वाले सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष शुरु हुआ. उल्लेखनीय है कि फतह के प्रमुख महमूद अब्बास फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख नेता हैं जबकि सरकार उनके विरोधी संगठन हमास की है. ग़ज़ा में अब्बास के प्रति निष्ठावान माने जाने वाले सैनिक तैनात थे जिसके विरोध में हमास ने अपने सैनिकों को भेज दिया. राष्ट्रपति अब्बास के एक सलाहकार साएब इराकात का कहना है कि ग़ज़ा और पश्चिमी तट में समानांतर सुरक्षा प्रणाली खड़ी करने से ग़ज़ा की सुरक्षा को ही ख़तरा पैदा हो जाएगा. बीबीसी संवाददाता एलन जान्सटन के अनुसार दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में पुलिस के जवान घायल हुए हैं. पुलिस ने इस गोलीबारी के लिए नवगठित सुरक्षा बलों को ज़िम्मेदार ठहराया है. हालांकि इस सुरक्षा बल ने हिंसा में शामिल होने की आरोपों को ख़ारिज़ कर दिया है. ग़ज़ा शहर में यूनिवर्सिटी के पास यह गोलीबारी शुरु हुई. पुलिस का कहना है कि बुधवार से ही हमास के सैनिक यहां भारी संख्या में आ रहे थे लेकिन नवगठित सुरक्षा बल का कहना है कि जिस किसी ने भी गोली चलाई वो सुरक्षा बल का सदस्य नहीं था. बीबीसी संवाददाता के अनुसार यह कहना अभी मुश्किल है कि गोलीबारी कैसे और क्यों शुरु हुई लेकिन ये संघर्ष कुछ समय से अवश्यंभावी दिख रहा था. हमास और फतह के बीच तनाव चरम पर था और छिटपुट हिंसक घटनाएं पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही थीं. इन्हीं घटनाओं के मद्देनज़र हमास ने अपने समर्थकों से शक्ति प्रदर्शन के लिए कहा और चरमपंथी सैनिकों की ड्रेस में सड़क पर आ गए. आम सैनिक बल (जो फ़तह पार्टी की सत्ता के दौरान बनाई गई थी) इस तरह से अपनी शक्ति को चुनौती दिए जाने से सख्त नाराज़ थे. तनातनी के माहौल में हिंसा का शुरु होना स्वाभाविक माना जा रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्य पूर्व में फिर हुई हिंसा15 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना 'फ़तह' ने नया मंत्रिमंडल मंज़ूर किया21 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी नेता नए मंत्रिमंडल पर सहमत24 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी मंत्रिमंडल को संसदीय मंज़ूरी24 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना शेरॉन की गज़ा योजना को मंज़ूरी20 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की जीत28 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||