|
मध्य पूर्व में फिर हुई हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने कहा है कि गज़ा पट्टी से सैनिकों को हटाने की योजना के बारे में नए फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श चल रहा है. इस बीच इसराइल की सेना ने कहा है कि वेस्ट बैंक में दो हथियारबंद फ़लस्तीनी नागरिकों को गोली मार दी गई है. यरुशलम में विदेशी पत्रकारों से बातचीत में शेरॉन ने कहा कि यह इसराइल के बहुत ज़रुरी है कि गज़ा पट्टी का नियंत्रण पूर्ण रुप से नए फ़लस्तीनी प्रशासन के हाथ में जाए, फलस्तीनी चरमपंथियों के हाथ में नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मिस्र के शर्म अल शेख में हुई बातचीत में नई शुरुआत हुई है. यह तभी संभव है जब हिंसा और आतंक ख़त्म हो जाए. शेरॉन ने कहा कि इसराइली कट्टरपंथियों की धमकी का उन पर या कुछ अन्य इसराइली नेताओं पर कोई असर नहीं होगा और वो गज़ा से वापसी के अपने प्रस्ताव पर कायम रहेंगे. हिंसक घटनाएं उधर इसराइली सेना ने वेस्ट बैंक में दो हथियारबंद फ़लस्तीनियों को मार डाला है. सेना का कहना है कि ये हथियारबंद लोग नाबलूस के पास यहूदी बस्तियों की ओर जा रहे थे इसलिए उन्हें मार गिराया गया. फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट अल अक्सा मारटियर्स ब्रिगेड के थे. दोनों पक्षों के बीच मिस्र में संघर्षविराम समझौते के हफ्ते भर बाद हिंसा की यह घटना हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||