|
इसराइली प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट सोमवार को अपनी अमरीका यात्रा शुरू करनेवाले हैं. वो बिना फ़लस्तीनी सहमति के इसराइल की सीमा को अंतिम रूप देने के संबंध में बुश प्रशासन से समर्थन मांग सकते हैं. रवाना होने से पहले एक अमरीकी टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की निर्णय क्षमता पर भी संदेश व्यक्त किया. उनका कहना था कि महमूद अब्बास फ़तह से हैं और फ़लस्तीनी सरकार का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि यह सरकार चरमपंथी संगठन हमास की है. इसराइल ने इस साल चुनाव के बाद बनी हमास के नेतृत्ववाली सरकार से बातचीत से इनकार कर दिया था. दूसरी ओर रविवार को फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने इसराइल से शांति वार्ता फिर शुरू करने का आह्वान किया. महमूद अब्बास ने मिस्र में इसराइली मंत्रियों के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने दोहराया कि शांति के लिए बना रोडमैप ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसराइल इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि महमूद अब्बास के पास कितने अधिकार है. लेकिन इसराइल इतना ज़रूर चाहता है कि प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट की एकतरफ़ा घोषणा से पहले वह फ़लस्तीनी नेताओं से बातचीत करता नज़र आए. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनियों को इसराइली सहायता21 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल का तीसरा हमला09 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सीमा योजना पर अमल ज़रूरी04 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी17 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में ख़ुफ़िया सेवा मुख्यालय में धमाका20 मई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||