|
ग़ज़ा में ख़ुफ़िया सेवा मुख्यालय में धमाका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में अधिकारियों ने कहा है कि फ़लस्तीनी ख़ुफ़िया सेवा के मुख्यालय में हुए एक धमाके में ख़ुफ़िया सेवा के प्रमुख जनरल तारिक़ अबू रजाब गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फ़लस्तीनी ख़ुफ़िया सेवा के प्रमुख जनरल तारिक़ की हालत स्थिर हालत बताई गई है. ये धमाका एक लिफ़्ट की शाफ़ट में हुआ. ख़ुफ़िया सूत्रों के मुताबिक जनरल तारिक़ एक आत्मघाती हमले की कोशिश का शिकार हुए हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमाका कैसे हुआ. ये धमाका ऐसे समय हुआ है जब फ़लस्तीनी सरकार का नेतृत्व करने वाले हमास गुट और फ़तह के बीच तनाव चल रहा है. जनरल तारिक़ पर दो साल पहले भी हमला हुआ था जिसमें वो बच गए थे. उन्हें महमूद अब्बास के प्रति वफ़ादार लोगों में समझा जाता है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक जब तक धमाके के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल जाती, शनिवार की ये घटना इलाक़े में पहले से ही चल रहे तनाव को ही बढ़ाएगी. हमास के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले दिनों सड़कों पर उसके विद्राहियों वाला बल तैनात किया था. लेकिन फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने इसका विरोध किया था. महमूद अब्बास फ़तह पार्टी के भी नेता हैं. हमास और फ़तह के बीच इस हफ़्ते हुई झड़पों में कई लोग घायल भी हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमास अधिकारी से 'बड़ी धनराशि ज़ब्त'19 मई, 2006 | पहला पन्ना विरोधी फ़लस्तीनी गुट आपस में भिड़े18 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री के कड़े तेवर14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||