|
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री के कड़े तेवर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि नई फ़लस्तीनी सरकार पश्चिमी देशों के आर्थिक और कूटनीतिक दबाव में नहीं आने वाली है. हानिया शुक्रवार की साप्ताहिक दोपहर नमाज़ के मौक़े पर ग़ज़ा में लोगों को संबोधित कर रहे थे. हानिया हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते रैलियाँ भी शुरू कर रहे हैं. यूरोपीय संघ और अमरीका ने फ़लस्तीनी नेतृत्व वाली सरकार को आर्थिक सहायता यह कहते हुए बंद कर दी है कि हमास ने हिंसा त्यागने से मना कर दिया है और इसराइल को भी मान्यता नहीं दे रहा है. शुक्रवार की नमाज़ के लिए ग़ज़ा पट्टी में जुबालिया शरणार्थी शिविर की मुख्य मस्जिद में हज़ारों की संख्या में लोग आए और इन्हीं लोगों को हानिया ने संबोधित किया. हानिया ने कहा कि पश्चिमी देश हमास सरकार को अलग-थलग करने के प्रयासों में कामयाब नहीं होंगे क्योंकि उनकी सरकार को फ़लस्तीनी लोगों का समर्थन हासिल है. हानिया ने कहा, "हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे और न ही इसराइल और पश्चिमी देशों की माँगें मानी जाएंगी." हानिया ने आगे कहा, "हम नमक खाकर ज़िंदा रहेंगे लेकिन अपना सिर अल्लाह के सिवाय किसी और के सामने नहीं झुकाएँगे क्योंकि हम अपने लोगों के अधिकारों और अपने राष्ट्र के लिए समर्पित हैं. हम लोगों और राष्ट्र को धोखा नहीं देंगे." इस भाषण के बाद हानिया हज़ारों हमास समर्थकों की एक रैली में शामिल हुए जो ग़ज़ा पट्टी के केंद्रीय हिस्से में निकाली गई. इससे पहले दक्षिणी हिस्से में एक अन्य रैली में हमास के एक अन्य नेता ने चेतावनी दी कि अगर हमास सरकार दुश्मनों की वजह से टूटी तो हमास फिर से आक्रामक नीति अपनाएगा. उस नेता ने कहा कि इस नीति के तहत इसराइल में फिर से आत्मघाती हमले किए जाएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पर इसराइल का तीसरा हमला09 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद स्थगित करने की आलोचना08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में छह मारे गए08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने आर्थिक सहायता स्थगित की07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी मंत्री को रिहा किया गया06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'दो-राष्ट्र वाली बात ग़लती से रह गई'05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी सरकार आर्थिक संकट में'06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद संभाला30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||