|
फ़लस्तीनी मंत्री को रिहा किया गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली अधिकारियों ने फ़लस्तीनी कैबिनेट मंत्री ख़ालिद अबू अराफ़ा को कई घंटे तक हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया है. ख़ालिद अबू अराफ़ा हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. अराफ़ा हमास के एक सदस्य हैं और फ़लस्तीनियों की तरफ़ से यरुशलम मामलों पर प्रवक्ता हैं. वह गुरूवार को येरूशलम में अपने दफ़्तर की तरफ़ जा रहे थे कि उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था. यरुशलम में तमाम फ़लस्तीनी राजनीतिक गतिविधियों पर पाबंदी है. ग़ौरतलब है कि हमास ने हाल ही में फ़लस्तीनी प्रशासन की सत्ता संभाली है और तब से इस तरह की यह पहली घटना है जिसमें इसराइली अधिकारियों ने किसी फ़लस्तीनी मंत्री को गिरफ़्तार किया. आरफ़ा के निजी सुरक्षागार्ड ने बीबीसी को बताया कि उनकी कार को एक चौकी पर रोका गया और मंत्री से उनके क़ाग़ज़ मांगे गए. उन्होंने बताया कि कुछ बहस हुई और फिर आरफ़ा को गिरफ़्तार कर लिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दो-राष्ट्र वाली बात ग़लती से रह गई'05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी सरकार आर्थिक संकट में'06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल को मान्यता देने से फिर इनकार'05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना लेबर को 19 सीटें: इसराइली चुनाव आयोग03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में सरकार बनाने की कोशिशें शुरु02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||