|
लेबर को 19 सीटें: इसराइली चुनाव आयोग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में केंद्रीय चुनाव आयोग ने पिछले हफ़्ते हुए संसदीय चुनाव के परिणाम में कुछ बदलाव किए हैं. नए चुनाव परिणाम के मुताबिक इसराइल की लेबर पार्टी को पहले घोषित नतीजों के मुकाबले एक सीट कम दी गई है जबकि एक अरबी पार्टी को एक सीट ज़्यादा मिली है. नए नतीजों के अनुसार लेबर के खाते में अब 19 सीटें हैं. पहले लेबर को 20 सीटें दी गई थीं. जबकि यूनाइटेड अरब लिस्ट को चार सीटें मिली हैं. अरबी लोगों की मौजूदगी वाले कुछ इलाक़ों में दोबारा मतगणना करवाई गई थी. इसके बाद ही चुनाव परिणाम में तब्दीली की गई. सरकार गठन चुनाव नतीजों में हुए बदलाव के बाद अब इसराइल में अरबी पार्टियों के पास कुल 10 सीटें हो गई हैं. इसका मतलब ये है कि इसराइल की सबसे बड़ी पार्टी कदीमा के नेता एहुद ओल्मर्ट अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो संसद में बहुमत हासिल करने के लिए वे सिर्फ़ यहूदी पार्टियों पर निर्भर नहीं रह सकते. इसराइल में 28 मार्च को संसद की 120 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव में कुल 29 सीटें जीतकर कदीमा पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इसराइल में सरकार बनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है. कदीमा पार्टी और लेबर पार्टी के प्रतिनिधियों ने इसराइली राष्ट्रपति मोशे कात्सव से मुलाक़ात की है ताकि गठबंधन सरकार बनाने पर बातचीत की जा सके. माना जा रहा है कि इसराइली राष्ट्रपति अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करने से पहले कई अन्य पार्टियों से भी मिलेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल चुनावः प्रमुख तथ्यपहला पन्ना क्या कह रहे हैं इसराइल के अख़बार?29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना पश्चिमी तट से बस्तियाँ हट सकती हैं05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'शेरॉन की हालत स्थिर लेकिन गंभीर'11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इसराइली चुनाव अगले साल शुरू में17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||