|
'शेरॉन की हालत स्थिर लेकिन गंभीर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आपात ऑपरेशन के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन की आंत के कुछ हिस्से को निकाल दिया गया है. अस्पताल निदेशक ने कहा है कि शेरॉन की हालत नाज़ुक है लेकिन उन्हें तत्काल कोई ख़तरा नहीं है. उन्होंने कहा कि शेरॉन की हालत स्थिर पर गंभीर बनी हुई है. अरियल शेरॉन की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया है. अस्पताल प्रवक्ता ने कहा है कि ऑपरेशन सफल रहा और शेरॉन को सघन चिकित्सा कक्ष वापस भेज दिया गया है. इससे पहले डॉक्टरों ने शनिवार को शेरॉन का स्कैन किया था और पाया था कि उनके पाचन तंत्र में गंभीर समस्याएँ हैं. डॉक्टरों ने कहा था कि शेरॉन का पाचन तंत्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इसलिए ऑपरेशन करना ज़रूरी है. इसके बाद शनिवार को शेरॉन का ऑपरेशन करने का फ़ैसला किया गया. अस्पताल प्रवक्ता ने ऑपरेशन से पहले कहा था कि शेरॉन की 'हालत काफ़ी गंभीर है.' अरियल शेरॉन की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके रिश्तेदार और सहयोगी हदासा अस्पताल पहुँच रहे हैं. अचेत अवस्था अरियल शेरॉन इस वर्ष के शुरू से अचेत अवस्था में हैं. जनवरी में पक्षाघात के बाद उन्हें येरूशलम के एक प्रमुख अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चार जनवरी से कोमा की अवस्था में पड़े शेरॉन को एक ट्यूब के ज़रिए खाना दिया जा रहा था. पिछले महीने शेरॉन जब अचेत अवस्था से होश में नहीं आए तो माना जाने लगा कि उनके मस्तिष्क को भारी आघात पहुँचा है. शेरॉन की तबीयत ख़राब होने के बाद यहूद ओल्मर्ट ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. कदिमा शेरॉन ने पिछले वर्ष नवंबर में लिकुद पार्टी छोड़ दी थी और अपनी नई पार्टी का गठन किया था. 28 मार्च को देश में आम चुनाव होने वाले हैं और शेरॉन की नवगठित कदिमा पार्टी का नेतृत्व एहुद ओल्मर्ट करने वाले हैं. पिछले एक दशक से एहुद ओल्मर्ट शेरॉन के सबसे करीबी राजनीतिक सहयोगी रहे हैं. एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि अगर वे अगले महीने होने वाले चुनाव में जीत जाते हैं तो इसराइल पश्चिमी तट की बस्तियाँ और यरुशलम अपने पास रखेगा. पर साथ ही उन्होंने कहा है कि इसराइल पश्चिमी तट के उन इलाकों को छोड़ने के लिए तैयार है जहाँ ज़्यादातर फ़लस्तीनी लोग रहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शेरॉन की स्थिति 'अस्पष्ट'09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सोमवार को होश में लाने की कोशिश होगी08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना शेरॉन दो दिन तक अचेतावस्था में रहेंगे07 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'शेरॉन की हालत स्थिर पर चिंताजनक'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अरियल शेरॉन का आपात ऑपरेशन06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना शेरॉन कोमा में, हालत में कोई सुधार नहीं05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अरियल शेरॉन को अस्पताल पहुँचाया गया18 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अरियल शेरॉनः व्यक्तित्व परिचय17 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||