|
अरियल शेरॉन का आपात ऑपरेशन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन की बीमारी के बावजूद उनकी नीतियों को लागू करना जारी रखेगी. उधर अरिलयल शेरॉन के मस्तिष्क में रक्त की सफ़ाई के लिए आपात ऑपरेशन किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. इससे पहले हदासाह अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क का स्कैन किया और स्कैन के बाद शेरॉन को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. स्कैन में पाया गया कि शेरॉन के मस्तिष्क में दबाव बढ़ गया है और मस्तिष्क में कुछ और रक्त निकला था. 77 वर्षीय अरियल शेरॉन के दो बेटे ओमरी और गिलाद तथा अन्य परिजनों के साथ-साथ कुछ और लोग भी अस्पताल के बाहर मौजूद हैं. उधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क रीगेव ने शुक्रवार को सुबह कहा था कि सरकार अरियल शेरॉन की नीतियों को लागू करना जारी रखेगी. संवाददाताओं का कहना है कि शेरॉन के सहयोगी इस बात को मानकर चल रहे हैं कि हो सकता है कि शेरॉन अब काम करने में सक्षम ना हों. उपनेता एहूद ओलमर्ट ने प्रभार संभाल लिया है और गुरूवार को उन्होंने एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की लेकिन इसराइल में राजनीतिक भविष्य की अनिश्चितता पर ज़्यादा ध्यान जा रहा है. इसराइल में 28 मार्च को आम चुनाव होने वाले हैं. इसराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क रीगेव ने कहा कि यह उनके देश के लिए कठिन समय है और सरकार को शेरॉन के बिना नई स्थिति के लिए तैयार होने के लिए कुछ दिन का समय चाहिए. प्रवक्ता ने कहा कि अरियल शेरॉन देश की राजनीतिक स्थिति में काफ़ी मज़बूत रहे हैं और उनके न सक्रिय रहने की स्थिति के लिए तैयार होने के लिए कुछ समय चाहिए. प्रवक्ता ने साथ ही यह भी कहा कि एहूद ओलमर्ट के नेतृत्व में कैबिनेट साथ मिलकर काम करती रहेगी. सकारात्मक संकेत येरूशलम के हमादा अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन की स्थिति में सारी रात कोई सुधार नहीं हुआ. वे कोमा में हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि जीवन के लिए ज़रूरी उनके सभी अंगों की स्थिति स्थिर है जो एक सकारात्मक संकेत है. इससे पहले कहा गया था कि शेरॉन के स्वास्थ्य पर अभी लगभग 72 घंटे तक पल-पल-पल नज़र रखी जाएगी. बुधवार को दिमाग़ की नस फटने के बाद से उनकी लगातार चिकित्सा जारी है लेकिन वे अभी भी जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं. इससे पहले शेरॉन के मस्तिष्क में रक्तस्राव रोकने के लिए बुधवार रात सात घंटे तक ऑपरेशन चला था. हदासा अस्पताल के निदेशक श्लोमो मोर योसेफ़ ने कहा कि अभी भी प्रधानमंत्री शेरॉन अचेत हैं और उनके मस्तिष्क का दबाव कम करने के लिए उन्हें साँस लेने वाली मशीन पर रखा गया है. शेरॉन को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||