|
अरियल शेरॉन को अस्पताल पहुँचाया गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन को रविवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ख़बरें हैं. स्थानीय टेलीविज़न रिपोर्टों के अनुसार शेरॉन कुछ देर के लिए मूर्छित हो गए थे. हालाँकि अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी चेतना वापस लौटने की ख़बर है. उन्हें येरुशलम में हदाशा यूनीवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों ने उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर बताई है. रिपोर्टों के अनुसार इसराइल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्टों को अस्पताल में बुलाया जा रहा है. अस्पताल के आसपास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. अरियल शेरॉन 77साल के हैं. अब तक उनके स्वास्थ्य को लेकर कभी कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई थी. वर्ष 2001 से देश के प्रधानमंत्री शेरॉन हाल के महीनों में राजनीतिक संकट से ज़रूर जूझते रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी छोड़कर अपनी नई पार्टी कदिमा का गठन किया था. उनकी नई पार्टी ने दक्षिणपंथी के साथ-साथ वामपंथी विचार वाले नेताओं को भी आकर्षित किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||