BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 मार्च, 2006 को 11:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या कह रहे हैं इसराइल के अख़बार?
चुनाव परिणाम पर इसराइली अख़बारों में विस्तृत कवरेज दिखाई देना स्वाभाविक है. ज़्यादातर अख़बार इस बात पर सहमत हैं कि प्रधानमंत्री यहुद ओल्मर्ट को जनादेश मिला है कि वे इसराइल की सीमाएँ तय करें.

ज़्यादातर अख़बारों का मानना है कि इस चुनाव पर कदीमा पार्टी का गठन करने वाले अरियल शेरॉन की गहरी छाया पड़ी और लिकुद पार्टी के नेता बिन्यामिन नेतन्याहू उनका जवाब नहीं ढूँढ सके.

हारेत्ज़

"इसराइल में ऐसी सरकार बनने जा रही है जो यहुद ओल्मर्ट की इसराइली सीमा को पुनर्रपरिभाषित करने की योजना पर अमल करेगी. यही नहीं इस चुनाव में कदीमा पार्टी की जीत ने पिछली गड़बड़ियों के लिए ज़िम्मेदार बिन्यामिन नेतनयाहू को बिल्कुल अप्रासंगिक बना दिया है."

एदियोत अहरनोत

"चुनाव में समझदार, सजग और संतुलित दिमाग़ वाले लोगों की जीत हुई है. जो लोग ये कहते रहे थे कि अरियल शेरॉन को ग़ज़ा पट्टी छोड़ने का कोई अधिकार नहीं था वे अब पश्चिमी तट भी छोड़ेंगे. इसराइली जनता ने शेरॉन और ओल्मर्ट के तरीक़े को ही स्वीकार किया है."

येरूशलम पोस्ट

"अरियल शेरॉन कहते रहे कि पिछले चुनाव में लिकुद पार्टी को 19 से बढ़ाकर 38 तक ले जाना उनकी मुख्य सफलता थी और इस सफलता के पीछे उनका व्यावहारिक रवैया था लेकिन उनके विरोधी बिन्यामिन नेतन्याहू इसे मानने को कभी तैयार नहीं हुए. अब ये परिणाम दिखा रहे हैं कि अस्पताल में बिस्तर पर पड़े शेरॉन सही थे न कि नेतन्याहू. इस चुनाव में इसराइली जनता ने सिर्फ़ नेतन्याहू को नहीं बल्कि उनकी विचारधारा को नकार दिया है."

हेत्ज़ोफ़

"अब कोई वामपंथ या दक्षिणपंथ नहीं है, इस चुनाव में सभी विचारधाराएँ मिट गई थीं. दक्षिणपंथ की तबाही सात वर्ष पहले लगे झटके से भी अधिक ज़ोरदार है. कोई पेंशनरों की पार्टी की विचारधारा जानता है, वे दक्षिणपंथी हैं, वामपंथी हैं, या पूंजीवादी हैं?"

मतदानइसराइल चुनाव विशेष
इसराइल में संसदीय चुनाव के मौके पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
नेतापूर्व इसराइली प्रधानमंत्री
एक नज़र कि इसराइल में कब-कब कौन सा राजनेता प्रधानमंत्री पद पर रहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शेरॉन की हालत स्थिर लेकिन गंभीर'
11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश
08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हमास से वास्ता नहीः इसराइल
29 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इसराइल ने चुनाव प्रचार रोका
03 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>