|
इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के तेल अवीव शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में हमलावर समेत नौ लोग मारे गए हैं और 50 से ज़्यादा घायल हो गए हैं. धमाका एक फ़लस्तीनी हमलावर ने तेल अवीव शहर के बीचोंबीच एक रेस्तरां और बस स्टैंड के पास किया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके से मलबा 25 मीटर दर तक इधर-उधर फैल गया. ख़बर मिली है कि दो फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. चरमपंथी संगठन अल-अक़सा मार्टेयर्स ब्रिगेड और इस्लामी संगठन ने अलग-अलग जगह संपर्क कर इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है. ये धमका उस समय हुआ है जब इसराइल की नई संसद अपने पहले सत्र की शुरुआत की तैयारी कर रही है. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में दो बुरी तरह से घायल लोगों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया जबकि चिकित्सक दल अन्य घायलों की मदद कर रहे थे. महत्वपूर्ण है कि ये धमाका उस रेस्तरां के बाहर हुआ है जिसपर जनवरी के महीने में भी हमला हुआ था और 15 लोग घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़तह और हमास के बीच सहमति18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चुनाव फ़ैसले की निंदा16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||