|
शांति वार्ता पर काम शुरू हो: अब्बास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने इसराइल से शांति वार्ता फिर शुरू करने का आह्वान किया है. महमूद अब्बास ने मिस्र में इसराइली मंत्रियों के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद फ़लस्तीनी नेता ने एक बार फिर दोहराया कि शांति के लिए बना रोडमैप ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. इसराइल के उप प्रधानमंत्री शिमोन पेरेस भी मिस्र में बैठक में मौजदू थे. इस साल फ़लस्तीनी और इसराइल चुनाव के बाद यह पहला मौक़ा है कि इसराइली और फ़लस्तीनी नेताओं की कोई उच्चस्तरीय बैठक हुई है. इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट रविवार को अमरीका जा रहे हैं. लेकिन शिमोन पेरेस ने कहा है कि एहुद ओल्मर्ट वापस आने के बाद महमूद अब्बास से मिलेंगे. इसराइल हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार से बात करने से इनकार करती रही है. पर वो महमूद अब्बास से बातचीत को तैयार हैं क्योंकि उनका संबंध फ़तह से है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसराइल इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि महमूद अब्बास के पास कितने अधिकार है. लेकिन इसराइल इतना ज़रूर चाहता है कि प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट की एकतरफ़ा घोषणा से पहले वह फ़लस्तीनी नेताओं से बातचीत करता नज़र आए. इस बीच इसराइल सरकार ने दवा और अन्य चिकित्सा सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए फ़लस्तीनी प्राधिकरण को एक करोड़ 10 लाख डालर की राशि देने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनियों को इसराइली सहायता21 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल का तीसरा हमला09 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सीमा योजना पर अमल ज़रूरी04 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी17 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में ख़ुफ़िया सेवा मुख्यालय में धमाका20 मई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||