|
इसराइली हमले में चार की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में इसराइल के एक हवाई हमले में एक फ़लस्तीनी चरमपंथी समेत चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार मोहम्मद अल दाहदोह नामक यह चरमपंथी इस्लामिक जिहाद का हथियार इजीनियर था जबकि बाकी तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. ग़ज़ा से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसराइली सेना ने पहले भी कई बार चरमपंथी ठिकानों पर ऐसे हवाई हमले किए हैं. इसराइल अपने इलाक़ों पर रॉकेट हमले रोकने के लिए ग़ज़ा पट्टी के आसपास चरमपंथी ठिकानों पर हवाई हमले करता रहा है. दूसरी तरफ चरमपंथियों का कहना है कि ग़ज़ा और पश्चिमी तट में इसराइली कार्रवाई के विरोध में वो रॉकेट हमले करते रहेंगे. इस ताज़ा हमले में दाहदोह के अलावा एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए हैं. मिसाइल हमले में दाहदोह की कार के परखच्चे उड़ गए और पास से गुज़र रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने चरमपंथी को निशाना बनाया था क्योंकि दाहदोह इसराइली शहरों पर रॉकेट हमलों के लिए ज़िम्मेदार था. अधिकारियों ने बताया है कि ग़ज़ा में एक दिन पहले ही एक अन्य धमाके में फ़लस्तीनी ख़ुफिया सेवा के प्रमुख घायल हो गए है. यह धमाका खुफ़िया विभाग के मुख्यालय के पास हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पर इसराइल का तीसरा हमला09 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में आत्मघाती हमला, नौ मरे 17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सीमा योजना पर अमल ज़रूरी04 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी17 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में ख़ुफ़िया सेवा मुख्यालय में धमाका20 मई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||