|
गज़ा सीमा चौकी के पास गोलाबारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी समूहों ने गज़ा पट्टी के पास इसराइली सेना की चौकी पर हमला किया है जिसके बाद हुई गोलीबारी में तीन चरमपंथी और दो सैनिक मारे गए हैं. इसराइल ने कहा है कि केरेम शैलोम सीमा के पास हुई इस घटना में दो इसराइली मारे गए हैं जबकि दो सैनिक घायल हुए हैं. गज़ा की पॉपुलर रज़िस्टेंस कमिटी के प्रवक्ता ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है और कहा है कि उन्होंने इसराइली हमले में अपने एक नेता की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया है. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का कहना है कि उन्होंने इस हमले में मदद की थी. हमास और उसके विरोधी संगठन फ़तह के बीच रविवार को भी वार्ता का नया दौर शुरु होने वाला है जिसमें दोनों पक्ष सत्ता संघर्ष को लेकर हो रहे खून खराबे को रोकने पर ज़ोर देंगे. बदले की कार्रवाई इसराइली सेना के सूत्रों ने कहा है कि केरेम शैलोम चौकी पर बहुत देर तक गोलाबारी हुई है. गज़ा में बीबीसी संवाददाता एलन जॉनस्टन का कहना है कि गज़ा से पिछले वर्ष इसराइली सेना के हटने के बाद यह सबसे बड़ा अभियान है. हमास के प्रवक्ता ने कहा है कि उनके चरमपंथियों ने एक टैंक को नष्ट कर दिया है. उधर पॉपुलर रज़िस्टेंस कमिटी ने कहा है कि पिछले दिनों इसराइली सेना ने उनके नेता जमाल अबू समहदाना की हत्या कर दी थी और इसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया था. चरमपंथियों का ये भी कहना है कि इसराइली गोलाबारी में पिछले दिनों गज़ा समुद्र तट पर एक फ़लस्तीनी परिवार की भी मौत हुई थी और इस हमले के ज़रिए इन सभी का बदला लिया गया है. संवाददाताओं का कहना है कि हर चरमपंथी हमले के बाद इसराइली सेना अपनी कार्रवाई करती है और अब सभी को इंतज़ार है कि इसराइल आगे क्या करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास की हमले शुरु करने की धमकी09 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में जनाज़े के दौरान तनाव10 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर हवाई हमला, दो की मौत11 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर हवाई हमला, नौ की मौत13 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ग़ज़ा हमला इसराइल ने नहीं किया'13 जून, 2006 | पहला पन्ना हमास की संघर्षविराम की ताज़ा पेशकश15 जून, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह 'सहमति के क़रीब' हैं19 जून, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर हवाई हमला, बच्चों की मौत20 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||