|
गज़ा पर हवाई हमला, बच्चों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गज़ा पट्टी में एक कार पर हुए इसराइली हवाई हमले में दो बच्चों और एक नवयुवती की मौत हो गई है. हमला जाबालिया शरणार्थी शिविर की एक भीड़ भरी सड़क में हुआ. इसमें 14 लोग घायल हुए हैं. कार में सवार लोग विस्फोट के ठीक पहले बाहर निकल आए थे. इसराइली सेना ने पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने एक वाहन को निशाना बनाया. चरमपंथियों के रॉकेट हमलों के जवाब में इसराइल लगातार गज़ा पट्टी पर हमले कर रहा है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में इसराइल पर दर्जनों रॉकेट दाग़े गए हैं. फ़लस्तीनी चिकित्सा सूत्रों के अनुसार मंगलवार को हुए हमले में पाँच साल के दो बच्चों की मौत हुई है जिनमें से एक लड़का है और एक लड़की. इसके अलावा एक नवयुवती की मौत हुई है जिसकी उम्र 16 साल थी. मारे गए बच्चों में से एक के चचेरे भाई ख़लील रोका ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि कार पर हमला उस समय हुआ जब वहाँ आसपास बच्चे खेल रहे थे. बताया गया है कि घायलों में से भी कई बच्चे हैं. इसराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि हमला अलअक़्स नाम के संगठन के चरमपंथियों पर किया गया था. इस संगठन का संबंध फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी से है. बीबीसी के एलन जॉनस्टन का कहना है कि इसराइल जब भी भीड़ भरे इलाक़े में चरमपंथियों को निशाना बनाता है तो आम नागरिकों की मौत ज़्यादा होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास और फ़तह 'सहमति के क़रीब' हैं19 जून, 2006 | पहला पन्ना मदद योजना पर फ़लस्तीनी एकमत17 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी सरकार के लिए नक़दी14 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर हवाई हमला, नौ की मौत13 जून, 2006 | पहला पन्ना जनमत संग्रह कराया ही जाएगा: अब्बास10 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल का बड़ा हवाई हमला08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||