|
ग़ज़ा पर हवाई हमला, नौ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और डॉक्टरों के मुताबिक ग़ज़ा में हुए इसराइली हवाई हमले में नौ लोग मारे गए हैं जिसमें दो बच्चे शामिल हैं. हमले में 20 लोग घायल भी हुए हैं. इसराइली सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि 'उसने एक ऐसी कार को निशाना बनाया था जिससे इसराइल पर रॉकेट दागने' की तैयारी हो रही थी. इस्लामिक जेहाद गुट ने कहा है कि हमले में उसके कुछ सदस्य मारे गए हैं. फ़लस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो मिसाइलें दागी गईं लेकिन निशाना कार पर नहीं लगा. रॉकेट हमले पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार ग़ज़ा से इसराइल पर रॉकेट से हमले हो रहे हैं. इसराइल ने भी फ़लस्तीनी चरमपंथियों को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ग़ज़ा में वाहनों पर इसराइली हमले आम बात हो गई है लेकिन इस तरह के हमलों में इस बार सबसे ज़्यादा लोग मारे गए हैं. ग़ज़ में समुद्री तट पर आठ फ़लस्तीनियों की मौत के बाद से ग़ज़ा और इसराइल के बीच रॉकेट हमले होते रहे हैं. इन हमलों के बाद इस्लामिक गुट हमास ने कहा था कि वो संघर्षविराम ख़त्म कर रहा है और उसने इसराइल पर रॉकेट दागे थे. हमास फ़लस्तीनी सरकार का नेतृत्व कर रहा है. झड़पें
जब इस कार्यालाय में आग लगाई गई तब प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया वहां मौजूद नहीं थे. वो उस समय गज़ा पट्टी में थे. गज़ा में हमास और फ़लस्तीनी नेता अब्बास के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे. ये झड़पें उस समय शुरु हुई जब एक हमास समर्थक का जनाज़ा निकल रहा था. इस घटना के बाद हमास के लड़ाकों ने फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों के परिसर पर ग्रेनेड दागे जिसके जवाब में रमल्लाह में संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय पर हमला किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब्बास-हमास के बीच टकराव'11 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल का बड़ा हवाई हमला08 जून, 2006 | पहला पन्ना 'निर्दोष फ़लस्तीनीयों की मौत की जाँच'22 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास रुख़ में बदलाव करे:इसराइल10 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी17 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास अधिकारी से 'बड़ी धनराशि ज़ब्त'19 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रशासन और हमास19 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास का एक शीर्ष चरमपंथी गिरफ़्तार23 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||