|
ग़ज़ा में इसराइल का बड़ा हवाई हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र गज़ा पट्टी में हुए इसराइल ने हवाई हमला किया है जिसमें एक वरिष्ठ फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारी जमाल अबू समहादाना की मौत हो गई. जमाल अबू समहादाना के अलावा कई और लोग भी मारे गए. गज़ा से बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि समहादाना का नाम गज़ा पट्टी के उन चरमपंथियों में शामिल था जिनकी इसराइली सेना को बहुत दिनों से तलाश थी. इससे पहले भी इसराइली सेना ने समहादाना को मारने की कई कोशिशें की थीं. हालांकि इस हमले के बारे में इसराइली अधिकारियों ने कहा था कि उनका निशाने पर कोई व्यक्ति विशेष नहीं था बल्कि वो चरमपंथी कैंप को उड़ाना चाहते थे. जमाल अबू समहादाना ने 'पॉपुलर रेसीस्टेंस कमिटीस्' नाम का एक संगठन तैयार किया था. ये संगठन गज़ा पट्टी के इलाक़े से इसराइली सेना पर रॉकेट दाग़ने में सक्रिय रहा है. समहादाना को फ़लस्तीनी प्रशासन के लिए गठित सरकार में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी थे. समहादाना चरमपंथी संगठन हमासे संबंध रहा है और हाल ही में जब उन्हें आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी का बड़ा पद देने पर विवाद हुआ था. इस नियुक्ति से न केवल इसराइल को बल्कि स्थानीय गुट फ़तह ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. उधर समहादाना की मौत पर 'पॉपुलर रेसीस्टेंस कमिटीस्' ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए बदला लेने की बात कही है. | इससे जुड़ी ख़बरें ओल्मर्ट का शांति वार्ता का सशर्त प्रस्ताव24 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास ने बुश की आलोचना की24 मई, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर राइस की चेतावनी19 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल का तीसरा हमला09 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हमास ने हिंसा त्यागने की माँग ठुकराई28 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ग़ज़ा से बस्तियाँ हटाने का काम पूरा'22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||