|
हमास का एक शीर्ष चरमपंथी गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने रामल्ला शहर के पश्चिमी हिस्से से हमास के हथियारबंद दस्ते के एक नेता इब्राहिम हम्माद को गिरफ़्तार किया है. इसराइली सेना के मुताबिक उन्हें हमास के नेता हम्माद की पिछले आठ वर्षों से तलाश थी. हम्माद पर इसराइल में कई आत्मघाती हमले करवाने का आरोप है. इन हमलों में 55 इसराइली लोगों की मौत हुई थी. हमास नेता की गिरफ़्तारी के लिए इसराइली सेना ने सुबह ही रामल्ला में उस घर को चारों तरफ़ से घेर लिया जिसमें इब्राहिम हम्माद छिपा हुए थे. चश्मदीदों के मुताबिक सैनिकों ने घर पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद इब्राहिम को सामने आना पड़ा और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. ग़ौरतलब है कि हमास ने इसी वर्ष जनवरी में फ़लस्तीनी चुनाव में जीत हासिल की है और पिछले एक वर्ष से जारी संघर्षविराम का पालन कर रहा है. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री का कहना है कि अगर इसराइल पूर्वी येरुशलम के पश्चिमी तट की अपने कब्ज़े वाली ज़मीन को खाली कर दे तो उनकी सरकार संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है. ग़ौरतलब है कि फ़लस्तीन सरकार इसराइल को मान्यता देने से इनकार करती रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली प्रधानमंत्री की राइस से बातचीत23 मई, 2006 | पहला पन्ना 'निर्दोष फ़लस्तीनीयों की मौत की जाँच'22 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रशासन और हमास19 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास अधिकारी से 'बड़ी धनराशि ज़ब्त'19 मई, 2006 | पहला पन्ना गज़ा पर राइस की चेतावनी19 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||