BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जून, 2006 को 14:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा में जनाज़े के दौरान तनाव
ग़ज़ा में शोक मनाते फ़लस्तीनी
इसराइली हमले में सात फ़लस्तीनी मारे गए थे
ग़ज़ा पट्टी में समुद्र तट पर पिकनिक मना रहे लोगों पर कथित तौर पर इसराइली गोलीबारी हुई थी, जिसमें तीन बच्चों सहित सात फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.

मारे गए लोगों के जनाज़े में शनिवार को ग़ज़ा में माहौल काफ़ी तनावपूर्ण रहा.

अबू ग़ाली परिवार के गृह नगर की मुख्य मस्ज़िद में हज़ारों लोग इकट्ठा हुए. भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि सैकडों लोगों को बाहर सड़क पर नमाज़ अदा करनी पडी.

इसके बाद जब क़ब्रगाह के लिए लोग रवाना हुए तो ऐसा लगा कि सडकों पर लोगों का सैलाब उमड़ आया हो. शवों को लोगों ने अपने कंधो पर हरे रंग के इस्लामी झंडे में लपेट रखा था. मृतकों में परिवार के मुखिया अली, उनकी पत्नी रइसा, उनका नवजात शिशु और चार लड़कियां थीं जिनकी उम्र 2 से 17 साल के बीच थी.

शोकग्रस्त लोगों ने रास्ते में फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन के हरे और काले रंग के झंडे लहराए और हथियार बंद लोगों ने मृतकों को श्रृद्धांजलि देने के इरादे से हवा में गोलियां दागी.

बेहद ग़ुस्साए एक आदमी ने लाउडस्पीकर पर इसराइल के इस कृत्य को अपराध ठहराते हुए उसकी कड़ी निंदा की, वहीं एक मकान के बाहर बैठी एक औरत अपना सिर झुकाए रो रही थी.

हमास का कहना है कि उसने इसराइल के इन हमलों के विरोध में शनिवार को तड़के ग़ज़ा से दक्षिणी इसराइल पर कई रॉकेट दागे लेकिन इसराइली सेना का दावा है कि सिर्फ तीन राकेटो का ही पता चला है और उनसे किसी तरह का नुक़सान नही हुआ है.

हमास के इस हमले को महज़ प्रतीकात्मक कारवाई बताया जा रहा है. एक साल से भी ज़्यादा समय से हमास के सैन्य धडे ने युद्ध विराम पर अमल करते हुए ख़ुद को इस तरह के हमलों से दूर रखा था.

इस अवधि में हमास को राजनीति में ज़बरदस्त सफलता मिली है और जनवरी 2006 में हुए चुनावों में उसे भारी अंतर से जीत हासिल हुई थी.

इन हमलों से ये नहीं कहा जा सकता कि हमास के रुख़ मे परिवर्तन हुआ है लेकिन फिर भी यदि हमास हिंसा की तरफ़ लौटता है तो सबकी ज़ुबान पर एक ही सवाल होगा और वो ये कि इसराइल की तरफ़ से क्या प्रतिक्रिया होती है क्योंकि बहुत पहले से ही इसराइल हमास के सैन्य और राजनीतिक धड़े मे किसी भी तरह के अंतर से इनकार करता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़लस्तीनी प्रशासन और हमास
19 मई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>