|
हमास सुरक्षाबल ग़ज़ा से हटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी सत्ताधारी पार्टी हमास ने जिन सुरक्षाबलों को ग़ज़ा में तैनात किया था, उन्हें सड़कों से हटा लिया गया है. सुरक्षाबलों ने बताया कि ये आदेश आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री की ओर से आया है. अब इनकी जगह नियमित सुरक्षाबल लेंगे. लेकिन हमास सुरक्षाकर्मियों के पीछे हटने को लेकर आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हमास के सुरक्षाबलों को 10 दिन पहले तैनात किया गया था. उसके बादे से ग़ज़ा में पहले से तैनात नियमित पुलिसबल और हमास के सुरक्षाबलों में झड़पें हो रही थीं. इन झड़पों में कई लोग मारे जा चुके हैं. हमास समर्थकों और पूर्व सत्ताधारी पार्टी फ़तह के प्रति वफ़ादार सुरक्षाबलों के बीच तनाव लगातार बढ़ता रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हमास द्वारा तैनात सुरक्षाबलों को पीछे हटाने का मतलब केवल उन्हें आराम देना हो सकता है लेकिन तनाव कम करने के लिए ये एक अहम क़दम हो सकता है. हमास ने करीब 3000 सुरक्षाबलों को तैनात किया था जिसमें अन्य चरमपंथी संगठनों के सदस्यों के अलावा कुछ नियमित सुरक्षाबल शामिल थे. इसका मकसद ग़ज़ा में असुरक्षा की स्थिति और अव्यवस्था पर काबू पाना था. इस क़दम के बाद फ़तह और हमास के बीच विवाद शुरू हो गया. इसे सुलझाने के लिए दोनों पक्ष राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन के पहले दिन फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा था अगर सब गुट एक राजनीतिक कार्यक्रम पर सहमत हो जाएँ तो फ़लस्तीनी सीमा के मुद्दे पर जनमतसंग्रह करवाया जा सकता है. इस साल जनवरी में हुए फ़लस्तीनी चुनाव में हमास को ज़बरदस्त जीत मिली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी गुटों में सुलह के लिए बातचीत25 मई, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने जनमत संग्रह की धमकी दी25 मई, 2006 | पहला पन्ना विरोधी फ़लस्तीनी गुट आपस में भिड़े18 मई, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट का शांति वार्ता का सशर्त प्रस्ताव24 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में चार की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना शांति वार्ता पर काम शुरू हो: अब्बास21 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास का एक शीर्ष चरमपंथी गिरफ़्तार23 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली प्रधानमंत्री की राइस से बातचीत23 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||