BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जून, 2006 को 20:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमास की हमले शुरु करने की धमकी
फ़लस्तीनी जनता
हमास ने पहले भी ऐसी धमकी दी है लेकिन इस धमकी को गंभीर माना जा रहा है
चरमपंथी संगठन हमास की सशस्त्र शाखा ने धमकी दी है कि 16 महीने के संघर्षविराम के बाद एक बार फिर इसराइल के ख़िलाफ़ हमले शुरु हो सकते हैं.

शुक्रवार को गज़ा पट्टी के एक समुद्री तट पर इसराइली नौकाओं से की गई गोलीबारी में सात लोगों के मारे जाने के बाद हमास की सशस्त्र शाखा इज्ज़ेदीन अल कासम ब्रिगेड ने ऐसा कहा है.

हमास ने इसराइल के ख़िलाफ खुद ही युद्धविराम की घोषणा कर रखी है.

उधर इसराइल ने गज़ा पट्टी में हर तरह की गोलीबारी रोक दी है और समुद्र तट पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में इज्ज़ेदीन अल कामस ब्रिगेड का कहना है कि इसराइल " नरसंहार" के कारण उन्हें ये फ़ैसला लेना पड़ा है.

फ़लस्तीनी प्राधिकरण का शासन चलाने वाली हमास की राजनीतिक शाखा ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि इसराइल के सीधे हमले का मतलब है कि अब इसराइल के शहरों में भूकंप जैसे धमाके शुरु होगे और उन्हें ताबूत बनाने शुरु कर देने चाहिए.

यरुशलम में बीबीसी संवाददाता साइमन विल्सन का कहना है कि हमास ने पहले भी इसराइल के हमलों के विरोध में ऐसी धमकी दी है लेकिन इस बार ये धमकी गंभीर हो सकती है.

हमास की सशस्त्र शाखा का यह बयान आने से पहले ही फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने समुद्र तट पर इसराइली गोलाबारी की कड़ी निंदा की थी.

समुद्र तट पर मौतें

शुक्रवार को गज़ा पट्टी के बेत लाहिया शहर में सात लोगों के मरने और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना हुई है.

इन लोगों की मौत इसराइली हमले में हुई बताई जाती है लेकिन इस्राइली सेना ने कहा है कि उन्होंने गज़ा पर हर तरह के हमले रोक रखे हैं और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इसराइली सेना के प्रवक्ता जैकब दल्लाल ने कहा " हम जानते हैं कि न तो वायु सेना ने और न ही नौसेना ने यह गोलाबारी की है. हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह मौतें मोर्टार या तोप हमलों में तो नहीं हुई. हम ये भी नहीं जानते कि क्या वाकई इस्राइली सेना ने गोलीबारी की थी."

फ़लस्तीनियों का कहना है कि शुक्रवार को ही गज़ा में एक अन्य हमले में चार फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

इससे एक दिन पहले इसराइल के एक वायु हमले में एक वरिष्ठ फ़लस्तीनी अधिकारी जमाल अबू समहादना की मौत हो गई. इसराइली सेना के लिए यह व्यक्ति गज़ा में सर्वाधिक वांछितों की सूची में सबसे ऊपर था.

समहदना का संगठन पापुलर रेसिस्टेंस कमिटी इस्राइल में कई बम विस्फोटों और हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार है.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़लस्तीनी प्रशासन और हमास
19 मई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>