|
हवाई हमले के बाद, ज़मीनी कार्रवाई भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली वायुसेना के मध्य ग़ज़ा में दो पुलों पर हमले के बाद इसराइली थल सेना ने ग़ज़ा पट्टी में ज़मीनी कार्रवाई शुरु कर दी है. फ़िलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये एक सीमित कार्रवाई है या फिर बड़ा थल सैनिक हमला है. इसराइल की वायुसेना का कहना है हवाई हमले इसलिए किए गए ताकि फ़लस्तीनी चरमपंथी अगवा किए गए इसराइली सैनिक को इधर-उधर न ले जा पाएँ. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि इसराइली वायुसेना के हवाई हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं. बताया जा रहा है कि वहाँ माहौल में काफ़ी तनाव है. महत्वपूर्ण है कि रविवार को इसराइली सैनिक के अपहरण के बाद इसराइली प्रधानमंत्री ने बड़ी सैनिक कार्रवाई की धमकी दी थी. कुछ दिन से इसराइली सैनिक और टैंक ग़ज़ा के साथ लगती इसराइली सीमा पर जमा हैं. इसराइली सैनिक को ग़ज़ा की सीमा के पास एक सैनिक चौकी पर हमला के बाद अगवा किया गया था. उस हमले में दो इसराइली सैनिक और दो चरमपंथी मारे गए थे. फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट 'पॉपुलर रिज़िस्टेन्स कमेटीस' का कहना कि अगवाह किया गए इसराइली सैनिक को तब तक बंदी रहेगा जब तक उस गुट की शर्तें पूरी नहीं होती. जिन फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने सैनिक को अगवा किया है, उनकी माँग है कि इसराइली क़ैद में फ़लस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाए लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री इस माँग को ठुकरा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास और फ़तह 'सहमति के क़रीब' हैं19 जून, 2006 | पहला पन्ना मदद योजना पर फ़लस्तीनी एकमत17 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी सरकार के लिए नक़दी14 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर हवाई हमला, नौ की मौत13 जून, 2006 | पहला पन्ना जनमत संग्रह कराया ही जाएगा: अब्बास10 जून, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल का बड़ा हवाई हमला08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||