|
इसराइली सेना उत्तरी गज़ा तक पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जवाबी कार्रवाई की हमास की चेतावनी के बावजूद इसराइली फ़ौज की एक छोटी टुकड़ी ने टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियों सहित गज़ा के उत्तरी भाग में प्रवेश किया है. हालांकि इसराइली सेना ने कहा है कि कार्रवाई बहुत सीमित है और इसका उद्देश्य सिर्फ़ सीमा के नज़दीक सुरंग और विस्फोटक ढूँढ़ना है. इस बीच रात में इसराइली मिसाइलों ने उन इमारतों को निशाना बनाया है जिसके बारे में सेना का आरोप है कि उनका इस्तेमाल चरमपंथी कर रहे थे. इससे पहले फ़लस्तीनी संगठन हमास की सैन्य इकाई ने चेतावनी दी थी कि यदि इसराइल ने अपनी कार्रवाई बंद नहीं की तो वह उसके नागरिक ठिकानों पर हमला करेगा. उधर इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि इसराइली सेना अपनी कार्रवाई रोक देगी यदि इसराइली सैनिक को रिहा कर दिया जाए. उल्लेखनीय है कि इसराइल ने एक सप्ताह पहले अगवा किए 19 वर्षीय सैनिक को छुड़ाने के लिए पिछले मंगलवार की रात से हमले शुरू किए थे. इस कार्रवाई के तहत इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी प्रशासन के कई मंत्रियों सहित हमास के नेताओं को गिरफ़्तार किया है. सेना ने कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों में गोलाबारी भी की है, जिसमें गृहमंत्रालय की इमारत और प्रधानमंत्री कार्यालय शामिल है. इसराइल को शक है कि अगवा किए गए सैनिक को गज़ा इलाक़े में ही कहीं रखा गया है. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील कर चुके हैं कि वह ग़ज़ा में चल रही इसराइली कार्रवाई से फ़लस्तीनी जनता की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करे. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास ने इसराइल पर हमले की धमकी दी02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथी गुटों ने नई माँगे रखीं01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'अभियान सरकार को गिराने की साजिश'30 जून, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी मंत्री पकड़े29 जून, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना उत्तरी गज़ा में भी29 जून, 2006 | पहला पन्ना हमास और ख़ालिद मशाल की मुश्किल28 जून, 2006 | पहला पन्ना इसराइल की ख़तरनाक कार्रवाई की धमकी28 जून, 2006 | पहला पन्ना हवाई हमले के बाद, ज़मीनी कार्रवाई भी27 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||