|
यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री यहूद ओलमर्ट ने फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियाँ हटाने की इकतरफ़ा योजना स्थगित कर दी है. इसराइल के आवास मंत्री मायर शेट्रीट ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस योजना को अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं किया गया है, सिर्फ़ स्थगित किया गया है. मायर शेट्रीट इन मीडिया ख़बरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना अब प्रधानमंत्री यहूद ओलमर्ट के एजेंडे में प्राथमिकता पर नहीं है. यहूद ओलमर्ट इसी वादे के साथ चुनाव जीतकर आए थे कि वे पश्चिमी तट के कुछ इलाक़ों से यहूदी बस्तियाँ हटाएंगे जबकि इसराइल बड़ी यहूदी बस्तियों पर अपना दबदबा बढ़ाएगा और जॉर्डन खाड़ी में भी अपनी स्थिति मज़बूत करेगा. येरूशलम में बीबीसी संवाददाता बेथनी बेल का कहना है कि पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना स्थगित किए जाने का यह घटनाक्रम ऐसे समय आया है जब इसराइल में इस योजना और ख़ुद ओलमर्ट की सरकार के लिए समर्थन घटता नज़र आ रहा है. बढ़ती आलोचना लेबनान और ग़ज़ा में लड़ाई और हिंसा की वजह से बहुत से इसराइली इस योजना पर सवाल उठाने लगे हैं. इसराइल के आवास मंत्री मायर शेट्रीट ने इसराइली रेडियो पर बोलते हुए हॉरेट्ज़ अख़बार में छपी उन ख़बरों की पुष्टि की कि पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना अब ओलमर्ट सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. शेट्रीट ने कहा, "यह मेरा आकलन है कि प्रधानमंत्री ओलमर्ट निकट भविष्य में पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना पर ग़ौर नहीं करेंगे क्योंकि यह उनके एजेंडा पर नहीं है." आवास मंत्री ने कहा, "मैं नहीं कह सकता कि क्या प्रधानमंत्री ने यह योजना रद्द कर दी है. मैं नहीं समझता कि प्रधानमंत्री ऐसे किसी नतीजे पर पहुँच चुके हैं." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हाल के दिनों में इसराइल के राजनीतिक और सैनिक नेतृत्व की काफ़ी आलोचना हुई है. बहुत से इसराइली सवाल उठा रहे हैं कि लेबनान में हिज़्बुल्ला के साथ कई सप्ताह की लड़ाई के बाद आख़िर क्या हासिल किया गया. ग़ौरतलब है कि इसराइली रक्षा मंत्रालय ने लेबनान में लड़ाई किस तरह से चलाई गई, इसकी जाँच के लिए एक आयोग बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें युद्ध के बाद निराशा झेल रहे हैं ओल्मर्ट18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सैनिक दक्षिण में पहुँचे17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर कई बैठकें16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शांति सेना का नेतृत्व करेगा फ़्रांस16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान के साथ वार्ता की इसराइली पहल16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में शांतिरक्षा सेना की मुश्किलें16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'सामरिक संतुलन बदलने का दावा'14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्धविराम की ज़मीनी सच्चाई14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||