|
'सामरिक संतुलन बदलने का दावा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि हिज़्बुल्ला के साथ हुए युद्ध ने क्षेत्र का सामरिक संतुलन बदल दिया है. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला भी जीत के दावे कर रहा है. संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युद्धविराम के बावजूद इसराइली सेना अगवा किए गए अपने दो जवानों की रिहाई के लिए हर ज़रुरी क़दम उठाएगा. हिज़्बुल्ला ने इन सैनिकों को क़ब्ज़े में ले लिया था जिसके बाद इसराइल ने हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ सैनिक कार्रवाई शुरु कर दी थी. ओल्मर्ट ने कहा कि इस लड़ाई से हिज़्बुल्ला को भारी नुकसान हुआ है और दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला की समानांतर सत्ता ख़त्म हो गई है. इसराइली संसद में विपक्ष के नेता बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम से असहमति जताते हुए कहा कि इससे सिर्फ़ हिज़्बुल्ला को संगठित होने का मौका मिलेगा ताकि वे फिर इसराइल पर हमला कर सकें. हिज़्बुल्ला का दावा दूसरी ओर हिज़्बुल्ला नेता हसन नसरुल्ला ने इसराइल के ख़िलाफ़ 'ऐतिहासिक और सामरिक जीत' का दावा किया है. इधर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि 'इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष स्वतंत्रता और आतंकवाद के बीच विश्वव्यापी जंग का हिस्सा है.' दूसरी ओर ईरानी राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने इसराइल को हथियार देने के लिए अमरीका की आलोचना की है. उनका आरोप था कि अमरीकी हथियारों से इसराइल ने लेबनान में महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया. ग़ौरतलब है कि क़रीब पाँच सप्ताह की लड़ाई के बाद इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच सोमवार से ही युद्धविराम लागू हुआ है. हिज़्बुल्ला नेता हसन नसरुल्ला ने टेलीविज़न पर अपने संदेश में कहा कि यह हिज़्बुल्ला के लिए महान दिन हैं. उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्ला के निशस्त्रीकरण पर बहस के लिए यह ग़लत समय है. नसरुल्ला ने कहा कि हिज़्बुल्ला इसराइली हमले में तबाह हुए इलाक़ों में पुनर्निर्माण कार्यों में मदद करेगा. घर वापसी इस बीच युद्धविराम लागू होने के बाद लेबनान के हज़ारों विस्थापित लोग एक बार फिर अपने घरों को लौटने की कोशिश कर रहे हैं.
राजधानी बेरूत और साइडन की ओर जाने वाली सड़कें पूरी तरह जाम हैं. क्योंकि युद्धविराम के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी संपत्ति और घरों का हाल देखने जाना चाहते हैं. दक्षिणी लेबनान के बिंट जबेल गाँव में पहुँच एक बीबीसी संवाददाता ने वहाँ सिर्फ़ तबाही देखी. सीरिया जाकर पनाह लेने वाले लोग भी लेबनान की ओर लौटने लगे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा है कि लेबनान में युद्धविराम पूरी तरह लागू है. उन्होंने कहा कि अब मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए इसराइल की अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के संयोजक डेविड शियरर ने कहा कि अब लेबनान में कोई ऐसा इलाक़ा नहीं, जहाँ जाने की रोक-टोक हो. हालाँकि उन्होंने माना कि राहत एजेंसियों की ये शिकायत है कि दक्षिणी लेबनान में यातायात पर इसराइली पाबंदी के कारण राहत कार्यों में मुश्किल पेश आ रही है. संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने टायर में सहायता सामग्री भेजी है. राहत एजेंसी रेड क्रॉस टायर में सहायता सामग्री का बँटवारा कर रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र में युद्ध विराम प्रस्ताव पारित11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 12 नागरिकों की मौत11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में संघर्ष विराम पर प्रस्ताव संभव10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में भीषण ज़मीनी लड़ाई10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना का शहर पर क़ब्ज़ा09 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से जुड़े मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र में बहस07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में '40 लोगों की मौत'07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला ने किया सबसे भीषण हमला06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||