|
इसराइली हमले में 12 नागरिकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के विमानों ने लेबनान में सीरिया की सीमा से मिलने वाले इलाक़े में एक पुल को निशाना बनाया है जिसमें कम से कम 12 आम लोग मारे गए हैं और 18 घायल हो गए हैं. यह जानकारी लेबनान के अस्पताल और सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से दी गई है. इसके अलावा इसराइली विमानों ने लेबनान की राजधानी बेरूत में कुछ दक्षिणी इलाक़ों पर भी ताज़ा हमले किए हैं. दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिकों और हिज़्बुल्ला के लड़ाकों के बीच लेबूनेह नामक गाँव में भीषण लड़ाई हुई है जिसमें एक इसराइल सैनिक मारा गया है. हिज़्बुल्ला ने उत्तरी इसराइल में कुछ ठिकानों को निशाना बनाकर कुछ और रॉकेट दागे हैं जिनमें से कुछ रॉकेट हाइफ़ा में गिरे हैं. उनमें दो लोग ज़ख़्मी हुए हैं. उधर इस संघर्ष को रुकवाने के कूटनीतिक प्रयासों के तहत वरिष्ठ अमरीकी दूत डेविड वेल्श लेबनान पहुँचे हैं. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ज़ेवियर सोलाना भी लेबनान पहुँचेंगे. उधर दक्षिणी लेबनानी गाँव मरजायौन में फँसे 350 लेबनानी सैन्य कर्मियों को निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांत सैनिक मदद कर रहे हैं. लेबनानी सैन्यकर्मियों ने कहा है कि उन्हें इसराइली सेना ने पकड़ लिया है लेकिन इसराइली सेना का कहना है कि उन्हें ख़ुद उनकी ही सुरक्षा के लिए हिरासत में लिया गया है. कूटनीतिक प्रयास इसराइली सेना लेबनान के और भीतर तक घुसने की तैयारी में है और उसके साथ ही न्यूयॉर्क में चल रहे कूटनीतिक प्रयासों पर भी नज़र है. ऐसे संकेत मिले हैं कि फ्रांस और अमरीका में युद्ध विराम प्रस्ताव को लेकर मतभेद कुछ कम हुए हैं और प्रस्ताव का मसौदा फिर से तैयार किया जा रहा है. नए प्रस्ताव में दो प्रक्रियाएँ साथ-साथ चलेंगी. एक तो ये कि इसराइली सेनाएँ लेबनान से चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत वापिस हटेंगी और उसके साथ ही लेबनानी सेना उन इलाक़ों में तैनात होंगे जहाँ से इसराइली सेना हटेगी. लेबनानी सेना को संयुक्त राष्ट्र की सेना का सहयोग हासिल होगा. शुक्रवार को होने वाली इस सघन बातचीत में अन्य विदेश मंत्रियों के साथ-साथ अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और ब्रितानी विदेश मंत्री मार्गरेट बैकेट भी हिस्सा लेंगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे नज़र आता है कि हालात कितने गंभीर हो गए हैं और प्रस्ताव पर सहमति काफ़ी नज़दीक है. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में संघर्ष विराम पर प्रस्ताव संभव10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में भीषण ज़मीनी लड़ाई10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना का शहर पर क़ब्ज़ा09 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से जुड़े मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र में बहस07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में '40 लोगों की मौत'07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला ने किया सबसे भीषण हमला06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में युद्धविराम पर विचार06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना टायर हमले को लेकर इसराइल और हिज़्बुल्ला के दावे05 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||