|
टायर हमले को लेकर इसराइल और हिज़्बुल्ला के दावे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने दावा किया है कि उसके कमांडो ने लेबनान के टायर शहर पर हमला करके तीन हिज़्बुल्ला लड़ाकों को मार दिया है. इसराइल का कहना है कि ये कार्रवाई रात के अंधेरे में की गई. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला का कहना है कि उसने इसराइली हमले को नाकाम कर दिया. इसराइली अधिकारियों के अनुसार रात के अंधेरे में उसके कमांडो सैनिकों ने एक इमारत को घेर लिया और फिर संघर्ष शुरू हो गया. इसराइल का कहना है कि लड़ाई में उसके आठ सैनिक घायल हुए हैं. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला का कहना है कि इसराइली नौसेना के कमांडो हेलिकॉप्टर से इस शहर के निकट उतरे थे लेकिन हिज़्बुल्ला लड़ाकों और लेबनानी सेना ने उन्हें वापस लौटने को मजबूर कर दिया. इसराइल का कहना है कि इस कार्रवाई का मक़सद हिज़्बुल्ला के रॉकेट लांचरों को नष्ट करना था. इसराइल ने यह भी जानकारी दी है कि उसने रात में लेबनान पर 70 बार हवाई हमले किए. इसराइली हमले में दक्षिणी बेरूत को भी निशाना बनाया गया. दक्षिणी लेबनान में भी लड़ाई जारी है. इस इलाक़े में 10 हज़ार इसराइली सैनिक कार्रवाई कर रहे हैं. उनका मक़सद है हिज़्बुल्ला लड़ाकों को सीमावर्ती इलाक़ों से खदेड़ना. इस बीच इसराइली विमानों ने लेबनानी शहर साइडन पर पर्चे गिराए हैं जिसमें लोगों से यह इलाक़ा तुरंत ख़ाली करने को कहा गया है. प्रस्ताव इसराइल का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में एक मोर्टार हमले में उसका एक सैनिक मारा गया है. हाइफ़ा पर हिज़्बुल्ला के रॉकेट हमले जारी हैं. इस हमले में पाँच इसराइली घायल हो गए.
इस बीच इसराइल-लेबनान संकट के हल की कोशिशें भी जारी हैं. लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि वे इस बात पर चिंतित है कि लेबनान में लड़ाई रोकने का प्रस्ताव पास होने में देरी हो रही है. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया है कि कोफ़ी अन्नान ने इस बारे में अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है. अमरीका और फ़्रांस के अधिकारी अभी भी संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर मतभेद को ख़त्म करने की कोशिश में लगे हैं. प्रस्ताव में हिंसा ख़त्म करने और दक्षिणी लेबनान में अंतराष्ट्रीय शांति सैनिकों की तैनाती की बात है. एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अगर एक-दो दिनों में प्रस्ताव पर सहमति हो जाए तो अगले सप्ताह के शुरू में यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पास हो सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली हमले में 26 मारे गए, 30 घायल04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल को पहले हमले रोकने होंगे'03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||