|
'इसराइल को पहले हमले रोकने होंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला के प्रमुख शेख़ नसरुल्ला ने कहा है कि यदि इसराइल युद्ध विराम चाहता है कि हिज़्बुल्ला भी इसके लिए तैयार है. चेतावनी दी है कि यदि इसराइल मध्य बेरूत पर हमला करता है तो जवाब में तेल अवीव निशाने पर होगा. हालांकि एक टेलीविज़न चैनल पर दिए गए अपने बयान में हिज़्बुल्ला नेता ने कहा है कि यदि इसराइल नागरिक ठिकानों पर हमला रोक दे तो हिज़्बुल्ला भी रॉकेट दाग़ना बंद कर देगा. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हिज़्बुल्ला के रॉकेट हमलों में सात इसराइली नागरिक मारे गए. उधर इसराइल ने लेबनान पर नए हवाई हमले करते लेबनान के विभिन्न हिस्सों में बमबारी जारी रखी है. लेबनान के प्रधानमंत्री फुआद सिन्यूरा ने कहा है कि इसराइली हमले में अब तक मारे गए लोगों की संख्या 900 को पार कर चुकी है. शेख़ नसरुल्ला ने अपने संबोधन में कहा, "यदि इसराइल युद्ध विराम चाहता है तो हम इसके लिए तैयार हैं. यदि वह लेबनानी नागरिकों को मारना चाहता है तो यह हमारा अधिकार और काम और दायित्व है कि इसका जवाब दें." संयुक्त राष्ट्र इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 देश लेबनान में दो चरणों में युद्ध विराम की योजना पर न्यूयॉर्क में विचार कर रहे हैं.
फ़्रांस ने एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है जिसमें इसराइल और लेबनान के बीच तत्काल युद्ध विराम की बात कही गई है. ख़बरें हैं कि इस प्रस्ताव के मसौदे को लेकर फ़्रांस और अमरीका के बीच गहन विचार विमर्श चल रहा है क्योंकि प्रस्ताव की भाषा को लेकर दोनों के बीच मतभेद है. बीबीसी के कूटनीतिक संवाददाता का कहना है कि इस प्रक्रिया के दो चरण होंगे. पहला प्रस्ताव तत्काल लड़ाई बंद करने का आहवान करेगा. दूसरे प्रस्ताव में इस मुद्दे के दीर्घकालिक हल और दक्षिणी लेबनान में अंतरराष्ट्रीय शांति रक्षा सेना के बारे में बात होगी. हालांकि फ़्रांस ने साफ़ कर दिया है कि उसे नहीं लगता कि आने वाले कुछ दिनों में इस प्रस्ताव पर कोई सहमति बन सकेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति के आसार03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना राइस येरुशलम में, हिज़्बुल्ला के तेवर तीख़े29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान संकट: मूल कारण और समाधान28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||