|
युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति के आसार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र में राजनयिकों का कहना है कि ब्रिटेन, फ़्रांस और अमरीका लेबनान में तत्काल युद्धविराम के आहवान के एक प्रस्ताव के मसौदे पर सहमति के क़रीब हैं. इसराइल ने गुरूवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमले जारी रखे हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री फुआद सिन्यूरा ने कहा है कि इसराइली हमले में अब तक मारे गए लोगों की संख्या 900 को पार कर चुकी है. सिन्यूरा ने मलेशिया में मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों की बैठक को वीडियो के ज़रिए संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. सिन्यूरा ने कहा है, "इसराइल लेबनान को तबाह कर रहा है. यह हर क़ानून और संधि का खुला उल्लंघन है. इस हमले में जानमाल की भारी तबाही हो रही है. इस हमले में हमारे देश और अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है." सिन्यूरा ने कहा है कि इसराइल हमले में अब तक 900 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं र तीन हज़ार से ज़्यादा घायल हुए हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. उधर इस्लामी देशों के सम्मेलन संगटन (ओआईसी) की इस आपात बैठक में चिंता जताई गई है कि इसराइल-हिज़्बुल्ला लड़ाई से मुस्लिम देशों की जनता के दिलों में पश्चिमी देशों के लिए घृणा पैदा होने का ख़तरा है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बदावी ने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया की आलोचना की है और कहा है कि उसके पास इसराइली हमलों की निंदा करने का नैतिक साहस नहीं है. उधर इसराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर फिर हवाई हमले किए हैं. इसराइली सेना और हिज़्बुल्ला चरमपंथियों के बीच ज़मीनी संघर्ष भी जारी है. संयुक्त राष्ट्र ब्रिटेन, फ़्रांस और अमरीका को उम्मीद है कि गुरुवार शाम तक वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों को इस प्रस्ताव का मसौदा दिखा पाएँगे. बीबीसी के कूटनीतिक संवाददाता का कहना है कि इस प्रक्रिया के दो चरण होंगे. पहला प्रस्ताव तत्काल लड़ाई बंद करने का आहवान करेगा.
दूसरे प्रस्ताव में इस मुद्दे के दीर्घकालिक हल और दक्षिणी लेबनान में अंतरराष्ट्रीय शांति रक्षा सेना के बारे में बात होगी. लेबनानी मंत्री मारवेन हामादेह ने बीबीसी को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी सरकार संघर्षविराम के लिए हिज़्बुल्ला को मना लेगी. हिज़्बुल्ला ने रॉकेट दागे इसराइली सेना और हिज़्बुल्ला चरमपंथी दोनो देशों की सीमा पर कुछ गाँवों पर कब्ज़ा करने के लिए भीषण संघर्ष कर रहे हैं. बुधवार को हिज़्बुल्ला ने इसराइल पर 230 रॉकेट दागे. दक्षिणी लेबनान में एक इसराइली सैनिक मारा गया है और चार घायल हो गए. इसराइली सेना के अनुसार वहाँ ऐता अल-शाब गाँव में लड़ाई अब भी जारी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना राइस येरुशलम में, हिज़्बुल्ला के तेवर तीख़े29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान संकट: मूल कारण और समाधान28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||