|
'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि हिज़बुल्ला और लेबनान के बीच युद्धविराम और इस मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए आवश्यक सहमति बन रही है. राइस ने यरुशलम में संवाददाताओं से कहा कि इस हफ्ते युद्धविराम संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अमरीका आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र से अपील करेगा कि लेबनान मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए समग्र प्रस्ताव लेकर आए जिसमें युद्धविराम और दक्षिणी लेबनान में अंतरराष्ट्रीय शांति बल तैनात करने का प्रावधान हो. इसराइल ने काना में रविवार को एक इमारत पर हवाई हमले में 54 नागरिकों के मारे जाने के बाद 48 घंटे के लिए हवाई हमले स्थगित कर दिए हैं लेबनान के काना कस्बे पर इसराइली बमबारी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा चल रही है. इसके पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने सुरक्षा परिषद से लेबनान के काना कस्बे में इसराइली हमले की कड़े शब्दों में निंदा करने की माँग की थी. ग़ौरतलब है कि रविवार सुबह हुए हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए थे. सुरक्षा परिषद की आपात बैठक को संबोधित करते हुए अन्नान ने सदस्य देशों को आपसी मतभेदों को भुलाते हुए इसराइल-हिज़्बुल्ला संघर्ष में तुरंत युद्धविराम की अपील करने को कहा है. कोफ़ी अन्नान ने कहा, "अभी क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है, इससे पहले कि और बच्चे, महिलाएँ और पुरुष मारे जाएँ." उन्होंने कहा, "मैं बहुत ही निराश हूँ कि तत्काल युद्धविराम की मेरी पहले की अपील अनसुनी की गई. उसके बाद से निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं और आम लोगों को कठिनाइयाँ झेलनी पड़ रही है." क़ानूनों का उल्लंघन अन्नान ने कहा कि इसराइल और हिज़्बुल्ला दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन किया है. संयुक्त राष्ट्र में लेबनानी दूत नुहद महौद ने संयुक्त राष्ट्र की इसराइल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए आलोचना की. उन्होंने इसराइल पर मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर इसराइली दूत डान गिलरमैन ने कहा कि काना हिज़्बुल्ला चरमपंथियों का गढ़ रहा है और उन्होंने आम लोगों को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल किया. गिलरमैन ने सुरक्षा परिषद से तत्काल युद्धविराम की अपील नहीं करने का आग्रह किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना राइस येरुशलम में, हिज़्बुल्ला के तेवर तीख़े29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान संकट: मूल कारण और समाधान28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||