|
इसराइली हमले में 26 मारे गए, 30 घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनानी अधिकारियों के अनुसार सीरिया की सीमा से लगे एक गाँव पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि बेक्का घाटी के क़ा गाँव में मज़दूरों पर उस समय हमला हुआ जब वे एक लॉरी में फल लाद रहे थे. इससे पहले इसराइली सेना ने राजधानी बेरूत के उत्तर में स्थित इलाक़ों में पुलों पर हमला किया. इस हमले में लेबनान के चार नागरिक मारे गए. इस हमले के कारण लेबनान में आने वाली राहत सामग्रियों के लिए मुख्य मार्ग तबाह हो गया है. इस बीच इसराइल पर हिज़्बुल्ला के हमले भी जारी हैं. इसराइली सेना का कहना है कि दो घंटे के अंदर हिज़्बुल्ला ने 100 से ज़्यादा रॉकेट दाग़े हैं. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला के साथ संघर्ष के दौरान दो इसराइली सैनिक मारे गए. इसराइली सेना का कहना है कि बेरूत में हिज़्बुल्ला के अनेक ठिकानों को निशाना बनाया गया है. उन हमलों से लगी आग और तबाही की तस्वीरें स्थानीय टेलीविज़न चैनलों पर दिखाई गई हैं. इसके अलावा दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिकों और हिज़्बुल्ला के लड़ाकों के बीच भारी लड़ाई हो रही है. इसराइली अधिकारियों के अनुसार रक्षा मंत्री आमिर पेरेट्ज़ ने सेना से कहा है कि वह लेबनान में लितानी नदी तक भीतर घुसने के लिए तैयार रहे. यह नदी लेबनान के तीस किलोमीटर भीतर है. अगर इसराइली सेना लड़ाई करते हुए इतने अंदर तक जाती है तो और ज़्यादा लोग हताहत होंगे लेकिन इसराइल की कोशिश है कि हिज़्बुल्ला के लड़ाकों को सीमा से जितना दूर हो सके, उतना दूर धकेल दिया जाए. बमबारी गुरूवार और शुक्रवार की रात को भी बेरूत पर इसराइल की भारी बमबारी जारी रही. रात में दो बम सिर्फ़ कुछ सेकंड के फ़ासले पर गिरे जिनसे लगभग पाँच किलोमीटर के दायरे में इमारतें हिल गईं. उसके बाद तीन और चार बजे के बीच चार और बड़े धमाके सुने गए और इसराइली विमानों को शहर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया. लेबनानी सेना का कहना है कि इसराइली विमानों ने बेरूत के बाहरी इलाक़े - ऊज़ाई पर एक घंटे के भीतर लगभग 19 हवाई हमले किए जिनमें कम से कम एक लेबनानी सैनिक मारा गया. लेबनानी सेना का कहना है कि इसराइली विमानों ने इससे पहले इस इलाक़े पर हमला नहीं किया था. इसराइली विमानों ने बेरूत के उत्तर में एक तटीय सड़क को भी निशाना बनाया. इसराइली विमानों ने एक ईसाई बहुल इलाक़े में चार पुलों को भी तबाह कर दिया लेकिन यह पता नहीं चला कि उस इलाक़े को निशाना क्यों बनाया गया. यह तटीय सड़क लेबनान और सीरिया के बीच संभवतः आख़िरी सड़क संपर्क बचा है. इसराइल का कहना है कि सीरिया हिज़्बुल्ला को हथियार देने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करता है. उधर हिज़्बुल्ला की तरफ़ से भी चेतावनी आई है. हिज़्बुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला ने चेतावनी दी है कि इसराइल ने अगर बेरूत के केंद्रीय इलाक़ों पर हमला किया तो हिज़्बुल्ला इसराइल के तेलअवीव शहर पर रॉकेट दागेगा. उधर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि युद्धविराम के प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'इसराइल को पहले हमले रोकने होंगे'03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति के आसार03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||