|
ईरान ने आईएईए की रिपोर्ट ख़ारिज की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए की ओर से पेश की गई रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है. ईरान के एक अधिकारी मोहम्मद सईदी ने कहा है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए ही आगे बढ़ाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आईएईए की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में इस बात का कहीं भी ज़िक्र नहीं किया गया है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम को केवल शांतिपूर्ण मकसद के लिए था. परमाणु एजेंसी के लिए नियुक्त ईरानी राजनयिक अली असगर ने इस बारे में बीबीसी को बताया कि ईरानी अपने कार्यक्रम के बारे में किसी भी तरह का स्पष्टीकरण देने के लिए तैयार है पर पूछने के बजाय धमकियाँ ही मिलती रहीं. उधर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि ईरान ने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम बंद करने के लिए मना किया है और इसके लिए उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अमरीका ने यह भी कहा है कि आईएईए की रिपोर्ट में इस चिंता को जायज़ ठहराने के पर्याप्त सबूत हैं कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करना चाहता है. रिपोर्ट अपनी रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए ने कहा है कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निर्धारित की हुई समय सीमा के बावजूद अपना परमाणु ईंधन कार्यक्रम स्थगित नहीं किया है. परमाणु ऊर्जा एजेंसी यह बात रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपेगी लेकिन यह रिपोर्ट उससे पहले ही मीडिया को लीक हो गई है. इस रिपोर्ट पर दुनिया की छह महाशक्तियाँ ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमरीका अगले सप्ताह इस मामले में अगले क़दम के बारे में फ़ैसला करने के लिए बैठक करेंगे. फ्रांस ने कहा है कि वह ईरान की असंतुष्ट प्रतिक्रिया की निंदा करता है लेकिन साथ ही उसने यह भी कहा है कि बातचीत का रास्ता खुला रखा जाना चाहिए. ग़ौरतलब है कि ईरान के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से 31 अगस्त तक की समय सीमा तय करते हुए कहा गया था कि वो इस समयावधि में अपना यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम रोक दे. ईरान ने इसकी अनदेखी करते हुए कहा था कि वो शांतिपूर्ण मकसद के लिए ऐसा कर रहा है और ऐसा करना उसका अधिकार है इसलिए वो यूरेनियम संवर्धन नहीं रोकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान ने समय सीमा नज़रअंदाज़ की'31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ईरान की समय सीमा का आख़िरी दिन31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ईरान को मिली एक महीने की समयसीमा31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद ने बुश को चुनौती दी29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने परमाणु प्लांट का उदघाटन किया26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ईरान की और जासूसी की सिफ़ारिश24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चीन, रूस ने बातचीत की हिमायत की23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना स्थायी सदस्य ईरान मुद्दे पर सहमत29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||