|
'बातचीत में कुछ ग़लतफ़हमी दूर हुई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख हाविया सोलाना ने कहा है कि ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी के साथ बातचीत में कुछ ग़लतफ़हमी दूर हुई है. हाविया सोलाना और अली लारीजानी ने कहा है कि बातचीत में कुछ प्रगति हुई है. दोनों अधिकारी ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं ताकि ईरान पर संयुक्त राष्ट्र की पाबंदी ना लगे. दोनों अधिकारियों ने कहा कि वे अगले सप्ताह फिर मिलेंगे. हालाँकि ईरान ने बातचीत के लिए कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है और यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने की अपील भी ठुकरा दी है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामिद रज़ा ने कहा कि संवर्द्धन कार्यक्रम रोकना पहले का मुद्दा था और अब ईरान पीछे नहीं हटेगा. ईरान कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम ऊर्जा उत्पादन के लिए हैं. बातचीत ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बातचीत के बाद हाविया सोलाना ने कहा, "सात घंटे तक चली बातचीत में हमने कुछ ग़लतफ़हमियाँ दूर कर रही हैं. हम बातचीत जारी रखना चाहते हैं." शुक्रवार को अमरीका ने उम्मीद जताई थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अगले सप्ताह ईरान पर पाबंदी लगाने के मसौदे पर काम करना शुरू कर देगा. ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने के संयुक्त राष्ट्र की समयसीमा की अनदेखी कर दी थी, जिसके बाद उसके ख़िलाफ़ पाबंदी की मांग उठी थी. लेकिन कई देशों ने इस पर संदेह व्यक्त किया था कि ईरान पर पाबंदी लगाना असरदार होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान ने लेबनान पर वचनबद्धता दोहराई'03 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना विमान में आग से 30 लोगों की मौत01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने आईएईए की रिपोर्ट ख़ारिज की01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने समय सीमा नज़रअंदाज़ की'31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद ने बुश को चुनौती दी29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने परमाणु प्लांट का उदघाटन किया26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ईरान की और जासूसी की सिफ़ारिश24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||