BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 सितंबर, 2006 को 19:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बातचीत में कुछ ग़लतफ़हमी दूर हुई'
लारीजानी और सोलाना
लारीजानी और सोलाना अगले सप्ताह फिर मिलेंगे
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख हाविया सोलाना ने कहा है कि ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी के साथ बातचीत में कुछ ग़लतफ़हमी दूर हुई है.

हाविया सोलाना और अली लारीजानी ने कहा है कि बातचीत में कुछ प्रगति हुई है. दोनों अधिकारी ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं ताकि ईरान पर संयुक्त राष्ट्र की पाबंदी ना लगे.

दोनों अधिकारियों ने कहा कि वे अगले सप्ताह फिर मिलेंगे. हालाँकि ईरान ने बातचीत के लिए कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है और यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने की अपील भी ठुकरा दी है.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामिद रज़ा ने कहा कि संवर्द्धन कार्यक्रम रोकना पहले का मुद्दा था और अब ईरान पीछे नहीं हटेगा. ईरान कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम ऊर्जा उत्पादन के लिए हैं.

बातचीत

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बातचीत के बाद हाविया सोलाना ने कहा, "सात घंटे तक चली बातचीत में हमने कुछ ग़लतफ़हमियाँ दूर कर रही हैं. हम बातचीत जारी रखना चाहते हैं."

शुक्रवार को अमरीका ने उम्मीद जताई थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अगले सप्ताह ईरान पर पाबंदी लगाने के मसौदे पर काम करना शुरू कर देगा.

ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने के संयुक्त राष्ट्र की समयसीमा की अनदेखी कर दी थी, जिसके बाद उसके ख़िलाफ़ पाबंदी की मांग उठी थी.

लेकिन कई देशों ने इस पर संदेह व्यक्त किया था कि ईरान पर पाबंदी लगाना असरदार होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
विमान में आग से 30 लोगों की मौत
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
'ईरान ने समय सीमा नज़रअंदाज़ की'
31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
अहमदीनेजाद ने बुश को चुनौती दी
29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
ईरान की और जासूसी की सिफ़ारिश
24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>