BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 सितंबर, 2006 को 23:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद
जॉर्ज बुश
जॉर्ज बुश पर ‘इराक़ की दलदल’ में धंसते जाने का आरोप भी लगा है
अमरीका पर ग्यारह सितंबर 2001 को हुए हमलों के पाँच साल बाद बुश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ‘आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध’ में प्रशासन की कारगुज़ारी को सही ठहराने के प्रयासों में जुटे हुए हैं.

अमरीका में विपक्षी दल डेमोक्रैटिक पार्टी ने राष्ट्रपति बुश पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने न्यूयॉर्क और वाशिंगटन पर हुए हमलों से राजनीतिक लाभ उठाया.

उन पर ‘इराक़ की दलदल’ में धंसते जाने का आरोप भी लगा है. महत्वपूर्ण है कि नवंबर में अमरीका में संसदीय चुनावों से पहले ये आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हुआ है.

लेकिन एक टीवी इंटरव्यू में उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने कहा है कि अमरीका पर ग्यारह सितंबर 2001 के बाद हमले नहीं हुए हैं.

 मुझे तो समझ नहीं आता कि आप पाँच साल में कोई हमला न होना, हमलों को विफल करना, पाँच साल में अल क़ायदा के हमले के प्रयासों को हराने का क्या स्पष्टीकरण देते हैं. शायद आपकों ये मानना चाहिए कि शायद किसी ने कुछ ठीक काम किया है
उप राष्ट्रपति डिक चेनी

डिक चेना का कहना था कि इस तथ्य से संकेत मिलता है कि बुश प्रशासन सही दिशा में चल रहा है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार उनका कहना था, "मुझे तो समझ नहीं आता कि आप पाँच साल में कोई हमला न होना, हमलों को विफल करना, पाँच साल में अल क़ायदा के हमले के प्रयासों को हराने का क्या स्पष्टीकरण देते हैं. शायद आपकों ये मानना चाहिए कि शायद किसी ने कुछ ठीक काम किया है."

अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि अमरीका उस समय के मुकाबले में तो अधिक सुरक्षित हुआ है लेकिन वह अभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है.

अर्थव्यवस्थाअर्थव्यवस्था पर प्रभाव
अमरीका पर 11 सितंबर के हमले के पाँच साल बाद अर्थव्यवस्था का आकलन.
आज़ादी बनाम भय
आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध लोकतंत्र के लिए है या इसने भय का माहौल बनाया है.
लादेनअल क़ायदा: समयचक्र
अल क़ायदा के गठन से लेकर उसके बाद के घटनाक्रमों पर एक नज़र.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>