| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा था कि इराक़ का अल क़ायदा के साथ संबंध है और इराक़ के पास सामूहिक विनाश के हथियार भी हैं. अब ये दोनों ग़लत साबित हो रहे हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सीनेट की एक समिति ने कहा है कि 2003 में इराक़ पर हमले से पहले तक सद्दाम हुसैन के अल क़ायदा के साथ संबंध के कोई सबूत नहीं पाए गए हैं. | अमरीका में 11 सितंबर 2001 के हमलों के पाँच साल बाद भी परिजनों को खो चुके लोग सदमे से नहीं उबर पाए हैं. उनमें असुरक्षा की भावना और बढ़ी हैं. | अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक कार्रवाई के पाँच साल बाद भी अमरीका अल क़ायदा का ख़ात्मा नहीं कर पाया है. लादेन और उनके साथी भी पकड़ से बाहर हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||