|
हमले की साज़िश मामले में आरोप दर्ज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी शहर शिकागो पर हमले की योजना के मामले में गिरफ़्तार लोगों पर अल क़ायदा के साथ काम करने की साज़िश रचने और उसके नियंत्रण में काम करने का मामला दर्ज किया गया है. अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई ने शिकागो की सबसे ऊंची इमारत सीयर्स टॉवर और अन्य स्थानों पर हमले की योजना के आरोप में सात लोगों को गिरफ़्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि ये गिरफ़्तारियाँ उत्तरी मियामी के लिबर्टी इलाक़े में की गईं लेकिन उनसे कोई हथियार अथवा विस्फोटक बरामद नहीं हुए हैं. अधिकारियों का कहना था कि इन लोगों से तत्काल कोई ख़तरा नहीं था और किसी अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी संगठन से उनका सीधा संबंध नज़र नहीं आता. हालांकि इन लोगों के बारे एफ़बीआई ने बहुत अधिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ़्तार किए गए अधिकांश लोग अमरीकी मुसलमान हैं और अधिकतर अश्वेत हैं. अधिकारियों का कहना था कि वे अल क़ायदा के प्रति सहानुभूति रखनेवाले हैं. हालांकि उनका किसी विदेशी संगठन से कोई संबंध नहीं रहा है. एक अधिकारी ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया,'' पिछले कुछ दिनों में प्रशासन ने सात लोगों को अमरीकी सरकार के ख़िलाफ़ जिहाद के षड्यंत्र के आरोप में गिरफ़्तार किया है.'' ख़बरों के अनुसार ये लोग किसी शख्स को अल क़ायदा का एजेंट मानकर हथियार ख़रीदने की योजना बना रहे थे लेकिन असल में वो अमरीकी एजेंट था. अधिकारियों का कहना है कि ये लोग सीयर्स टॉवर, मियामी की सरकारी इमारत और एफ़बीआई की कुछ इमारतों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. सीयर्स टॉवर अमरीकी की सबसे ऊंची इमारत है और इसकी ऊंचाई लगभग 1450 फुट है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने ज़वाहिरी की चेतावनी ख़ारिज की04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा समर्थक को 75 साल की क़ैद28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अमरीका 'शांति के लिए सबसे बड़ा ख़तरा'14 जून, 2006 | पहला पन्ना कुवैत में छह चरमपंथियों को मृत्युदंड27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लिब्बी की गिरफ़्तारी बड़ी उपलब्धि: बुश05 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||