BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 दिसंबर, 2005 को 15:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुवैत में छह चरमपंथियों को मृत्युदंड
 कुवैत का मानचित्र
कुवैत में 1991 के बाद से ही अमरीकी सेनाएं तैनात हैं
कुवैत में एक न्यायालय ने छह इस्लामी चरमपंथियों को मौत की सज़ा सुनाई है जिनपर अल क़ायदा से संबंध होने का आरोप लगाया गया है.

इनमें से तीन कुवैत के नागरिक हैं और तीन अन्य अरब हैं.

ये उन तीस लोगों में से हैं जिन्हें पिछली जनवरी में पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद गिरफ़्तार किया गया था.

इन छह लोगों के अलावा गिरफ़्तार हुए अन्य लोगों में से अधिकतर को जेल की सज़ा सुनाई गई है.

केवल एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सज़ा हुई है और सात को निर्दोष पाया गया है.

इन सभी को 'लाएंस ऑफ़ पेनिनसुला' नामक संगठन का सदस्य बताया गया है जिसके संबंध सऊदी अरब और इराक़ के चरमपंथियों से हैं.

कुवैती पुलिस के अनुसार कुछ अभियुक्तों ने कुवैत में अमरीकी ठिकानों और पश्चिमी देशों से जुड़ी जगहों पर आत्मघाती हमले करने की योजना बनाना स्वीकार किया था.

लेकिन अभियुक्तों के वकीलों का कहना है कि उन्हें हिरासत में यातनाएँ देकर उन्हें ऐसा मानने पर मजबूर किया गया.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>