|
कुवैत में छह चरमपंथियों को मृत्युदंड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुवैत में एक न्यायालय ने छह इस्लामी चरमपंथियों को मौत की सज़ा सुनाई है जिनपर अल क़ायदा से संबंध होने का आरोप लगाया गया है. इनमें से तीन कुवैत के नागरिक हैं और तीन अन्य अरब हैं. ये उन तीस लोगों में से हैं जिन्हें पिछली जनवरी में पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद गिरफ़्तार किया गया था. इन छह लोगों के अलावा गिरफ़्तार हुए अन्य लोगों में से अधिकतर को जेल की सज़ा सुनाई गई है. केवल एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सज़ा हुई है और सात को निर्दोष पाया गया है. इन सभी को 'लाएंस ऑफ़ पेनिनसुला' नामक संगठन का सदस्य बताया गया है जिसके संबंध सऊदी अरब और इराक़ के चरमपंथियों से हैं. कुवैती पुलिस के अनुसार कुछ अभियुक्तों ने कुवैत में अमरीकी ठिकानों और पश्चिमी देशों से जुड़ी जगहों पर आत्मघाती हमले करने की योजना बनाना स्वीकार किया था. लेकिन अभियुक्तों के वकीलों का कहना है कि उन्हें हिरासत में यातनाएँ देकर उन्हें ऐसा मानने पर मजबूर किया गया. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||