|
'घरेलू चरमपंथी ख़तरनाक हो सकते हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने घरेलू चरमपंथियों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई है. अमरीका के अटॉर्नी जनरल अल्बेर्तो गोंज़ालिस ने चेतावनी दी है, ''घरेलू चरमपंथियों पर नज़र नहीं रखी गई तो वे अल क़ायदा जितने ही ख़तरनाक साबित हो सकते हैं.'' उनका कहना था कि अमरीका के सामने यह एक नई चुनौती है जो उसे अपने चरमपंथी संगठनों से मिल रही है. दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि अमरीका की सबसे ऊंची इमारत को उड़ाने के षड्यंत्र के आरोप में सात संदिग्ध चरमपंथियों पर आरोप तय कर दिए हैं. अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई का कहना है कि ये लोग शिकागो के सीयर्स टॉवर्स को उड़ाने की योजना बना रहे थे. एफ़बीआई का कहना है कि इन लोगों ने अल क़ायदा से सहानुभूति रखने की बात स्वीकार की है हालांकि इन लोगों का इस संगठन से कोई संपर्क नहीं था. इन सभी को मियामी के एक गोदाम में एक ख़ुफ़िया कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था. अधिकारियों का कहना है कि मियामी से गिरफ़्तार किए गए सात लोगों में पाँच अमरीकी और दो हैती के नागरिक हैं. इनमें पाँच लोगों को अदालत में पेश किया गया. चुनौती ग़ौरतलब है कि एफ़बीआई ने शिकागो की सबसे ऊंची इमारत सीयर्स टॉवर और अन्य स्थानों पर हमले की योजना के आरोप में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.
अधिकारियों का कहना है कि ये गिरफ़्तारियाँ उत्तरी मियामी के लिबर्टी इलाक़े में की गईं लेकिन उनसे कोई हथियार अथवा विस्फोटक बरामद नहीं हुए. अधिकारियों का कहना था कि इन लोगों से तत्काल कोई ख़तरा नहीं था और किसी अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी संगठन से उनका सीधा संबंध नज़र नहीं आता. अधिकारियों के अनुसार ये लोग एक शख्स को अल क़ायदा का एजेंट मानकर उससे हथियार ख़रीदने की योजना बना रहे थे लेकिन असल में वो अमरीकी एजेंट था. अधिकारियों का कहना है कि ये लोग सीयर्स टॉवर, मियामी की सरकारी इमारत और एफ़बीआई की इमारत को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. सीयर्स टॉवर अमरीका की सबसे ऊंची इमारत है और इसकी ऊंचाई लगभग 1450 फुट है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले की साज़िश मामले में आरोप दर्ज23 जून, 2006 | पहला पन्ना अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अमरीकी नज़र23 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी को 'हीरो' बताया23 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने ज़वाहिरी की चेतावनी ख़ारिज की04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा समर्थक को 75 साल की क़ैद28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अमरीका 'शांति के लिए सबसे बड़ा ख़तरा'14 जून, 2006 | पहला पन्ना कुवैत में छह चरमपंथियों को मृत्युदंड27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||